जबलपुर (जयलोक)
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने पनागर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 173 के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार, चार्ज मेन व्हीकल फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। रतन कुमार द्वारा मतदान केन्द्र के भीतर के फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल फोन नम्बर ***51973 से वाटसअप गु्रप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में पोस्ट किये गये हैं। शिकायत प्राप्त होने पर जाँच कराई गई। सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया द्वारा मोबाइल फोन ज़ब्त कर शिकायत सही होने की पुष्टि की गई। मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन के उपयोग पर लगाये गये प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिये पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है तथा मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
मतदान प्रारंभ करने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल हुआ – लोकसभा का चुनाव कराने नियुक्त मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों को अपने-अपने मतदान केन्द्र में वास्तविक मतदान प्रारंभ करने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल (दिखावटी मतदान) किया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक मॉक पोल में कम से कम 50 मतों का होना जरूरी था और इसे उम्मीदवारों के मतदान अभिकर्ताओं की मौजूदगी में किया गया।