भविष्य में पाटन से चुनाव लडऩे की मंशा लेकर
भाजपा का दामन थामा पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी ने
भोपाल/जबलपुर (जय लोक)। कांग्रेस में मची भगदड़ रुकने का नाम नहीं ले रही, अच्छे राजनीतिक भविष्य की तलाश में कांग्रेस के नेता लगातार कांग्रेस छोडक़र भाजपा में जा रहे हैं। इनका राजनीतिक भविष्य क्या होगा यह तो भविष्य ही तय करेगा। लेकिन कांग्रेस में मची भगदड़ कांग्रेस के लिए बहुत ही हानिकारक है। आज कांग्रेस को फिर एक बार झटका लगा है कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश संगठन प्रमुख अधिवक्ता सत्येंद्र ज्योतषी और पूर्व विधायक हाल ही में पाटन से चुनाव लडक़र हारे कांग्रेस नेता निलेश अवस्थी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है।सूत्रों के अनुसार निलेश अवस्थी पाटन विधानसभा से भविष्य में चुनाव लडऩे की मंशा लेकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उनकी इस मंशा को भाजपा भविष्य में कितनी तवज्जो देगी यह आने वाला भविष्य ही तय करेगा। इसके अलावा 28 लोगों ने और कांग्रेस छोडक़र भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ली सदस्यता- आज भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की उपस्थिति में कांग्रेस के पूर्व विधायक निलेश अवस्थी, अजय यादव और लीगल सेल के पदाधिकारी ने अन्य नेताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
आशीष की मदद के लिये नीलेश आएंगे भाजपा में- अजय विश्नोई
पाटन के भाजपा विधायक अजय विश्नोई द्वारा सोशल मीडिया पर लिखी गई पोस्ट से एक बार फिर राजनीति गर्मा गई है। श्री विश्नोई ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पाटन के पूर्व विधायक निलेश अवस्थी भी बहुत जल्द लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे की मदद करने के लिये भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। विश्नोई ने विश्वास व्यक्त किया है कि भाजपा पाटन से आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें (श्री अवस्थी) को चुनाव लड़ाएगी। यहां गौरतलब है कि इसके पहले आशीष के प्रत्याशी घोषित होने के समय श्री विश्नोई ने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर सनसनी फैला दी थी कि हमें भूलना होगा कि आशीष दुबे ने पार्टी के विरोध में काम किया था।
हल्के और पके पत्तों के झड़ जाने से तने और जड़ को फर्क नहीं पड़ता-सौरभ शर्मा
जयलोक। कांग्रेस में मची भगदड़ पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने जय लोक से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के नाम पर अपनी पहचान बनाने वाले और कांग्रेस की कृपा से राजनीति में पद पाने वाले यह वही लोग हैं जिनमें संघर्ष करने का साहस नहीं है। जो लोग संघर्ष के दौर में कांग्रेस छोडक़र भाजपा में जा रहे हैं उनमें कठिन समय में अपनी पार्टी का साथ देने का सामर्थ नहीं है इन लोगों में उतनी हिम्मत नहीं है कि संघर्ष कर रही पार्टी के साथ डटकर खड़े रहें और जनता की आवाज उठायें, क्योंकि इसी पार्टी के नाम पर उन्हें सब कुछ प्राप्त हुआ है। नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कांग्रेस के पदाधिकारी और नेता हल्के और पके हुए पत्ते के समान होते हैं जो हवा के थोड़े से बदलाव को, दबाव को भी बर्दाश्त नहीं कर पाते। ऐसे ही पत्ते पेड़ से टूट कर सबसे पहले अलग होते हैं। नगर अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे हल्के और पके हुए पत्तों के टूट जाने से ना तो तने को असर पड़ता है और ना ही जड़ों को असर पड़ता है। हम विपक्ष की भूमिका में है और पुरजोर तरीके से कांग्रेस पार्टी के झंडे के तले जनता की आवाज उठाकर विपक्ष की भूमिका को अदा करने से पीछे नहीं हटेंगे। जो राजनीतिक दल इन्हें लालच देकर और अच्छा भविष्य दिखाकर अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ऐसे लोगों को भाजपा में गए पूर्व के कांग्रेस नेताओं की स्थिति भी देखनी चाहिए जो अपनी मूल विचारधारा वाली पार्टी को छोडक़र भविष्य संवारने की लालच में भाग रहे हैं उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है।
