Download Our App

Follow us

Home » राजनीति » कांग्रेस के चुनाव हारे हुए नेताओं ने निकाली भड़ास

कांग्रेस के चुनाव हारे हुए नेताओं ने निकाली भड़ास

नगर कांग्रेस अध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष के लिए पांसे कर रहे रायशुमारी

जबलपुर (जयलोक)। जबलपुर लोकसभा के प्रभारी डॉक्टर सुखदेव पांसे आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर नगर कांग्रेस  अध्यक्ष तथा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के लिए रायशुमारी कर रहे हैं। कांगे्रस के एक मात्र विधायक लखन घनघोरिया तथा विधानसभा चुनाव हारे तरूण भनोत, विनय सक्सेना, संजय यादव, चिंटू चौकसे, नीलेश अवस्थी तथा राजेश पटेल ने भी इस दौरान अपनी बातें प्रभारी डॉक्टर सुखदेव पांसे के सामने रखी। वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव के दौरान कांग्रेसियों द्वारा किए गए भीतरघात तथा अन्य मुद्दोंं को लेकर अपनी भड़ास भी निकाली।
प्रभारी डॉक्टर पांसे सामूहिक चर्चा के बाद वरिष्ठ नेताओं से और पार्षदों से एक-एककर बात करेंगे। डॉक्टर पांसे ने कहा कि वे जबलपुर के कांग्रेस  के वरिष्ठ नेताओं तथा पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा में वे प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस  के नए अध्यक्ष के लिए वरिष्ठ नेताओं से भी उनकी राय ले रहे हैं। वहीं नगर निगम में कांग्रेस के पार्षदों से भी वे चर्चा कर नेता प्रतिपक्ष के लिए उनकी राय जानेंगे। सभी की राय सुनने के बाद वे अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांगे्रस के अध्यक्ष जीतू पटवारी को सौंपेगे। इसके बाद ही नगर कांग्रेस  के अध्यक्ष और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के नामों की घोषणा होगी।
महापौर ने गलत किया -पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. पांसे ने कहा कि जबलपुर के महापौर कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर गलत काम किया है। महापौर द्वारा एक हजार कांग्रेस  कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करने के दावे पर डॉ. पांसे ने कहा कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने जैसा उनका दावा है। उन्होंने यह भी कहा कि कमजोर दिल वाले लोग दल बदलकर चले जाते हैं। लेकिन संघर्ष करने वाले पार्टी के साथ खड़े रहते हैं। विषम परिस्थिति में संगठन के साथ रहने वालोंं का सम्मान बना रहता है। चुनाव में पक्ष और विपक्ष चलता रहता है हम चुनाव हारे हैं लेकिन हिम्मत नहीं हारे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस  के उम्मीदवार के संबंध में डॉ. पांसे ने कहा कि वे शहर में तीन दिनों तक रहकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में रायशुमारी कर चुके हैं। रिपोर्ट के आधार पर ही उम्मीदवार का चयन होगा।
सौरभ शर्मा के कार्यालय में भी होगी बैठक – कांग्रेस  नेता सौरभ शर्मा के रसल चौक स्थित कार्यालय में भी डॉक्टर सुखदेव पांसे की मौजूदगी में शाम चार बजे कांग्रेस जनों के साथ बैठक होगी।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » कांग्रेस के चुनाव हारे हुए नेताओं ने निकाली भड़ास
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket