जबलपुर जय लोक अपडेट। जब से महापौर द्वारा सत्ता पक्ष की पार्टी बीजेपी का दामन थामा है तभी से भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों को उपकृत करने का कार्य किया जा रहा है हाल ही में संपदा शाखा जिसके अंतर्गत लीज नवीनीकरण, लीज नामांतरण एवं फ्री होल्ड का कार्य किया जाता है उसे महत्वपूर्ण शाखा में कमिश्नर द्वारा ना जाने किस दबाव में उक्त कार्यों के लिए चपरासी स्तर के कर्मचारी को लीज नामांतरण फ्री होल्ड एवं नवीनीकरण की कमान सौंप दी है वहीं लीज प्रकरणों को लेकर लगातार लीज धारक रहवासी अपने कार्यों को लेकर लगातार नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं अधिकारियों के चेंबर में फाइलें का अंबार लगता जा रहा है और आम जनता परेशान हो रही है। पार्षद अमरीश मिश्रा ,पार्षद गुड्डू नबी, पार्षद कलीम खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान में नगर निगम की संपदा शाखा में तानाशाही का बोलबाला है। लेकिन ना ही नगर सत्ता के महापौर को और कमिश्नर को आम जनता की परेशानी दिखाई पड़ रही है। आज इसी के विरोध में कांग्रेस पार्षदों द्वारा नगर निगम कमिश्नर की अनुपस्थिति में उनके नाम का ज्ञापन अपर आयुक्त अंजू सिंह को सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द आदेश को वापस लेकर उक्त शाखा में अनुभवी एवं संपदा शाखा से संबंधित कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की गई तो कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान में मनीष नायक,अरुण पवार शादाब अली, अभिषेक सोनकर,घनश्याम गुप्ता ,शिवम गुप्ता,सूरज महावत, बिट्टी मेश्राम,अतुल दुबे सहित प्लीज प्रकरणों के पीड़ित लोग उपस्थित थे।
