जबलपुर (जयलोक)
डेयर डेविल्स टीम कोर ऑफ सिगनल की विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर गुरूवार को 1 सिगनल प्रशिक्षण केन्द्र के अन्दर कोबरा ग्राउण्ड में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। उच्च कोटि का यह असाधारण प्रदर्शन सेना के पदाधिकारियों के समक्ष किया गया। सेना के हवलदार दुर्गेश कुमार ने मोटर साइकिल चलाकर रैंप की मदद से 691 ट्यूबलाइट तोडक़र कीर्तिमान स्थापित किया है। गुरुवार को डेयर डेविल्स आफ सिग्नल ने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 1-सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र के कोबरा ग्राउंड में हवलदार ने तेजी से रैंप पर मोटर साइकिल चढ़ाकर ट्यूबलाइट की दीवार तोड़ी।
तोड़े 6 रिकॉर्ड
डेयर डेविल्स टीम के हवलदार का विश्व कीर्तिमान लिम्का बुक आफ रिकार्ड, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड, इंडिया बुक आफ रिकार्ड, बेस्ट आफ इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज किया गया। वर्तमान में डेयर डेविल्स टीम के पास बाइक चलाकर करतब दिखाने के 32 विश्व कीर्तिमान हैं। कार्यक्रम के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल एमयू नायर, लेफ्टिनेंट जनरल मंजीत कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल केएच गवास, लेफ्टिनेंट जनरल कुंवर विनोद कुमार, ब्रिगेडियर राहुल मल्लिक कमांडेंट हेडक्वार्टर 1 सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र की उपस्थिति रहे।
टीम वर्क से मिली सफलता
हवलदार दुर्गेश कुमार ने बताया कि रिकार्ड बनाकर बहुत खुशी हो रही है। जब भी कोई शो होते हैं, तो इसकी तैयारी करते थे। 2004 से डेयर डेविल्स कोर टीम में हूं। महज 3 से 4 सेकंड में 691 ट्यूब लाइट तोड़ दिए। डेयर डेविल्स टीम अब तक 32 विश्व कीर्तिमान बना चुकी है। आगे भी नए-नए कीतिज़्मान स्थापित करने की तैयारी है। मेरे इस रिकार्ड की सफलता के पीछे टीम वर्क है।
