Download Our App

Follow us

Home » कानून » आस्था अभियान से सुरक्षित हुए बुजुर्ग .- बुजुर्ग महिला को जन्मदिवस की बधाई देने पहुँचे डीआईजी विद्यार्थी

आस्था अभियान से सुरक्षित हुए बुजुर्ग .- बुजुर्ग महिला को जन्मदिवस की बधाई देने पहुँचे डीआईजी विद्यार्थी

जबलपुर (जयलोक)
आस्था अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार बुजुर्गों के सम्मान के साथ साथ उनका हालचाल जानने, उनके जन्मदिवस या खास दिन पर उनके घर पहुँच रही हैं। पुलिस के इस अभियान से अकेले रहने वाले बुजुर्गों को काफी राहत और सहायता मिल रही है। इसी कड़ी में 76 वर्षीय बुजुर्ग के जन्मदिवस पर डीआईजी टीके विद्यार्थी खुद उनके निवास पहुँचे और उन्हें शुभकामनाएं दी।
ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिक जिनके बच्चे किसी नौकरी या व्यवसाय के कारण विदेश या देश के ही किसी अन्य शहरों में रह रहे हैं ऐसे वरिष्ठजनों को एकाकीपन का एहसास ना हो यही मंशा रखते हुए डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर रहते हुए आस्था अभियान चालू किया था। इसके अंतर्गत जब भी वरिष्ठजनों का जन्म दिवस, विवाह वर्षगांठ, सेवानिवृत्ति या कोई अन्य महत्वपूर्ण अवसर होता है उस दौरान पुलिस परिवार के सदस्य उनके घर पर जाकर या किसी कार्यक्रम स्थल पर सम्मिलित होकर उनको सम्मानित करते है ताकि वे अच्छा महसूस कर सकें इस अभियान के तहत वरिष्ठ जनों को मेडिकल सुविधा एवं परिवहन व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाती है। इसी कड़ी में आस्था अभियान के तहत थाना गोरखपुर अंतर्गत गुप्तेश्वर शक्ति नगर निवासी वरिष्ठ महिला श्रीमती कमल आंवले का 76 वॉ जन्म दिवस उनके निवास पर जाकर तुषार कांत  विद्यार्थी पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज द्वारा मनाया गया एवं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। आंवले दंपति गुप्तेश्वर स्थित निवास पर अकेले रहते हैं, उनके पति 85 वर्षीय श्यामलाल आंवले उच्च न्यायालय जबलपुर में अधिवक्ता हैं।
अपने जन्म दिवस के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विद्यार्थी को अपने बीच पाकर दंपत्ति बहुत अधिक प्रसन्न हुए।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » आस्था अभियान से सुरक्षित हुए बुजुर्ग .- बुजुर्ग महिला को जन्मदिवस की बधाई देने पहुँचे डीआईजी विद्यार्थी
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket