जबलपुर (जय लोक)।
जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के वर्ष 2024 से वर्ष 2026 तक 2 साल की अवधि के लिए चुनाव के लिए मतदान की तारीख से तय हो गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता संपूर्ण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 मार्च 2024 को मतदान की तिथि तय की गई है। नामांकन पत्र वितरण/ दाखिल करने के लिए 29 फरवरी 2024 से लेकर 1 मार्च 2024 तक फॉर्मल जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकत हैं। नामांकन पत्र की जांच 4 मार्च को की जाएगी। नामांकन पत्र की वापसी 5 मार्च को की जायेगी। इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन 7 मार्च को किया जाएगा ।
600 से 25000 तक है जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की फीस, किसके लिए कितनी राशि
जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 2 साल के लिए होने जा रहा है इस हेतु इलाहाबाद अधिवक्ता संघ की ओर से आरएस 600 से लेकर 25 हजार रुपए तक राशि नामांकन शुल्क के रूप में ली जाएगी । इस राशि को भरने के बाद ही संबंधित व्यक्ति विभिन्न पदों पर अपनी उम्मीदवारी कर सकेगा।अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए 25 हजार रुपए की राशि, सचिव एवं सह सचिव के लिए 20 हजार रुपए की राशि, कोषाध्यक्ष ,पुस्तकालय सचिव के लिए के लिए 15 हजारों रुपए की राशि, कार्यकारिणी सभा सदस्य 10000 रुपए की राशि तय की गई है। नामांकन शुल्क भी 600 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा किसी भी प्रत्याशी को चुनाव के वक्त मतदान की पुन: मतगडऩा करने की आवश्यकता लगती है तो उसे आईएस 5000 जो वापसी योग्य नहीं है।
इतने पदों पर होना है चुनाव
जिला अधिवक्ता संघ के लिए एक अध्यक्ष 20 साल का अनुभव, दो उपाध्यक्ष एक महिला एक पुरुष 20 साल का अनुभव, एक सचिव, एक सह सचिव (दोनों के लिए 15 साल का अनुभव), एक कोषाध्यक्ष 10 साल का अनुभव, पुस्तकालय सचिव एक 10 साल का अनुभव, सात कार्यकारिणी सदस्य 5 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
तो निरस्त हो जाएगा मत
जिला अधिवक्ता संघ अपनी नियमावली में स्पष्ट कहा है कि उपाध्यक्ष पद पर दो लोगों का चुनाव होना है एक महिला और एक पुरुष मतदाताओं को दोनों पदों पर मत देना जरूरी है अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो उनका मत निरस्त माना जाएगा। इसी प्रकार कार्यकारिणी के 7 सदस्यों के लिए मतदाता को सभी सदस्य पदों के लिए मतदान करना होगा अगर काम या ज्यादा किया जाता है तो वह मत भी अवैध होकर निरस्त माना जाएगा।
