जिला पंचायत की सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की बैठक
जबलपुर (जय लोक)
जिला पंचायत जबलपुर की सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की बैठक कल जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सभापति इंद्र कुमार पटैल द्वारा किसानों के धान उपार्जन के भुगतान, गेहूं खरीदी, मूंग खरीदी के भुगतान, खाद का वितरण, पीडीएफ राशन वितरण, स्वरोजगार योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति सहित विभिन्न विषयों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी लेकर चर्चा की गई ।
खाद्य विभाग को पल्लेदारी व्यवस्था ठीक करने, किसानों को शेष राशि का भुगतान, वेयर हाउस की अनियमितता की जांच आदि के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला विपणन अधिकारी की अनुपिस्थति के कारण खाद वितरण, पीडीएफ राशन वितरण एवं अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा नहीं हो सकी। सभापति के द्वारा सभी संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को बैठक में जानकारी के साथ उपस्थित होने की अपेक्षा की गई । जो अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे उनके संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अवगत कराये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सदस्य सत्येंद्र सिंह, मनोहर सिंह, श्रीमती अंजली गोलू पांडेय, विवेक पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत तथा विभागों से विनीत रजक महाप्रबंधक जिला उद्योग केद्र, जिला प्रबंधक एमपी एग्रो, मार्कफेड, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, जिला सहकारी बैक, जिला आपूर्ति निगम, खाद्य विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित विभिन्न स्वरोजगार विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
