शहर के विकास में प्राईवेट डेवलपर्स का अहम योगदान-कैलाश विजय वर्गीय
जबलपुर (जयलोक)
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजय वर्गीय आज जबलपुर प्रवास पर पहुँचे उन्होंने जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि जबलपुर का डुमना अरबन फॉरेस्ट एशिया का सबसे फॉरेस्ट है इसके विकास के लिए अलग से बजट में प्रावधान किया जा रहा है। जल्द ही अरबन फॉरेस्ट टूरिज्म की योजना भी बनाई जा रही है जिससे कि प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा पर्यटन का लाभ मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार अधिक से अधिक मदद करेगी।
मंत्री कैलाश विजय वर्गीय से जबलपुर के के्रडाई के प्रतिनिधियों ने भेंट की और अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। मंत्री श्री विजय वर्गीय ने कहा कि डेवलपर्स का शहर के विकास में अहम योगदान होता है। डेवलपर्स की सरलता-सहजता, उनको किसी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए सरकार को सहज होना पड़ेगा। इसलिए हमने फैसला लिया है कि डेवलपर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं हम देंगे। ताकि शहर विकास में कोई कमी ना रहे।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि आगामी 23 और 24 फरवरी को एक बार फिर वे जबलपुर आ रहे हैं। दो दिन यहाँ रहकर वे शहर के विधायकों सहित अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे और शहर के विकास को लेकर जो भी समस्याएं आ रही हैं उन पर चर्चा की जाएगी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कैसे शहर का ज्यादा से ज्यादा विकास हो सके। इसके लिए एक बैठक भी वे बुलाएंगे।