जबलपुर (जयलोक)।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन आज यहाँ होटल कल्चुरी में आयोजित बैठक के पहले सत्र में जबलपुर संभाग के जिलों में लोकसभा चुनाव की चल रही तैयारियों की समीक्षा ली। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन बैठक के दूसरे सत्र में रीवा और शहडोल संभाग के जिलों की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे से 2 बजे तक जबलपुर संभाग तथा 3 बजे के बाद रीवा, शहडोल संभाग में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसमें संभाग के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं। बैठक में चुनावी कार्यों और आगामी दिनों में होने वाले मतदान व मतगणना पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चर्चा की जा रही है। सुबह ग्यारह बजे से शुरु समीक्षा में जबलपुर संभाग कमिश्नर अभय कुमार वर्मा, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी आदित्य प्रतापसिंह सहित सहित आठों जिले के कलेक्टर और एसपी भी मौजूद हैं।
आंकड़ों पर हुई चर्चा- समीक्षा में निर्वाचन से जुड़े तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें आंकड़े भी पेश किए गए। खास तौर पर कानून और व्यवस्था सहित क्रिटिकल मतदान केंद्र, पिंक बूथ आदि-आदि प्वाइंट्स पर दी जा रही डिटेल को क्रॉस चैक किया जा रहा है।
