जबलपुर, जय लोक। शहर के तिलवारा क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई। जहां स्कूल से घर जा रहे चार बच्चों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया। इस घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना तिलवारा थाना अंतर्गत नागपुर हाइवे रोड तिलवारा बायपास की है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनका नाम विदित और शिवांस है। हादसे के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वे आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। इधर मौके पर मौजूद तिलवारा पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम एवं घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रवाना किया है।
