जबलपुर (जयलोक)
बीती रात तीन थानों की पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्रों में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा। गोरखपुर, रांझी एवं क्राईम ब्राचं तथा पाटन पुलिस ने 26 जुआडिय़ो को जुआ हुये रंगे हाथ पकड़ा है। जुआडिय़ों के पास से 54 हजार 940 रूपये व मोबाईल जप्त किए हैं। गोरखपुर थाना प्रभारी महादेव प्रसाद नागौतिया ने बताया कि सूचना मिली कि दशमेश द्वार के पास देवेन्द्र सिंह गुजराल के घर के पास कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई। जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पूछने पर सभी ने अपने नाम दुर्गेश कोरी, वरूण विश्वकर्मा, राकेश लोधी, सौरभ ठाकुर, शुभम सोंधिया, आकाश लोधी, इरफान अली, बेड़ीलाल झारिया, मोनू दास, आवेश कोल, अंकित कोरी, गुरूदीप सिंह, मोनू लोधी, आशीष दुबे, राजू डोमार, कृष्णा चौधरी, अनिल कुशवाहा बताया। जुओडिय़ों के पास से ताश के पत्ते एवं 39 हजार 890 रूपये जप्त किए गए हैं।
रंाझी थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि रिछाई क्षेत्र में कुछ जुआडी एकत्रित होकर जुआ फड़ में जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। जिसमें 3-4 जुआड़ी भागने में सफल हो गये घेराबंदी कर 3 जुआडिय़ों को पकड़ा गया। नाम पूछने पर सभी ने अपने नाम शुभम मिश्रा, नारायण चौधरी, साधू उर्फ महेन्द्र रैकवार बताया। जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते 11 हजार 200 रूपये मोबाईल जप्त किए गए। तीसरी कार्रवाही पाटन पुलिस ने की, जिसमें ग्राम मड़वा हार में दबिश देते हुए अर्जुन सिंह लोधी, रामबिहारी राजौरिया, रमेश सिंह गोंड़, मुन्ना सिंह लोधी, मोहन बर्मन, जगदीश बर्मन को पकड़ा गया। जुआडिय़ों पास से ताश के पत्ते एवं नगदी 3 हजार 850 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।