जबलपुर (जयलोक)। हनुमानताल पुलिस ने दो युवकों के पास से 6 किलो से भी ज्यादा का गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत एक लाख 20 हजार रूपये बताई जा रही है। गांजा तस्कर शहर के अलग अलग क्षत्रों में चोरी छुपे गांजा बेचते आ रहे हैं। पुलिस इनसे गांजा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। हनुमानताल थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिली कि प्रेेमसागर में गिरधारी गुप्ता के प्लाट ऊपर काली माता मंदिर के पास रोड में 2 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजे की बड़ी खेप डिलेवरी करने के लिये खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुख्बिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति पि_ू बैग लिये रोड में खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर पर अपना नाम विकास उर्फ विक्की वंशकार निवासी प्रेमसागर झंडा चौक हनुमानताल एवं रितिक ठाकुर निवासी पुलिस चैकी के पीछे दूधनाथ की डेरी के पास हनुमानताल बताया। जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर विकास द्वारा हाथ मेंं लिये नीले रंग के पि_ू बैग के अंदर खाकी रंग के टेप से पैक किये हुये चार पैकेट मिले जिनमें मादक पदार्थ गंाजा था तथा पेंट के दाहिने जेब में एक मोबाइल तथा शर्ट की जेब में 500 रूपये रखे मिले। इसी प्रकार रितिक ठाकुर द्वारा लिये स्लेटी रंग के पि_ू बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटे हुये 2 बंडल जिनमें मादक पदार्थ गांजा गांजा है रखे मिला एवं पेंट के दाहिने जेब में एक टच स्क्रीन मोबाइल रेडमी कम्पनी तथा शर्ट के जेब में 400 रूपये रखे मिले। दोनों आरोपियों के पास मिले गंाजा की तौल करने पर 6 किलो गंाजा कीमती लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये का होना पाया गया। आरोपियों के कब्जे से 6 किलो गांजा, 3 मोबाइल एवं नगद 900 रूपये जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।