जबलपुर (जयलोक)
प्रेमी से मिलने घर से भागकर शहर आई प्रेमिका की टे्रन से गिरने से मौत हो गई। मामला आज सुबह तीन बजे भिटौनी स्टेशन का है। युवती चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रही थी। तभी उसका पैर फिसला और वह टे्रन के नीचे आ गई। युवती के बारे में जानकारी प्राप्त कर जीआरपी ने इसकी जानकारी युवती के प्रेमी और उसके परिवार वालों को दी। प्रेमिका की उम्र 17 वर्ष 8 माह बताई जा रही है। जो शहडोल की रहने वाली है। उसके दो वर्षों से शहपुरा निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह पहले भी प्रेमी से मिलने शहर आ चुकी है। कल रात जब टे्रन भिटौनी स्टेशन पर पहुंची तभी युवती चलती टे्रन से उतरने का प्रयास करने लगी। लेकिन वह अचानक ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में आ गई। कहा जा रहा है कि जिस टे्रन में युवती बैठी थी वह भिटौनी स्टेशन में नहीं रूकती है। लेकिन प्रेमी से मिलने की जिद लेकर जबलपुर आई युवती ने अपनी जान की परवाह भी नहीं की और चलती टे्रन से उतर गई।
फेसबुक पर हुई थीी पहचान- जाँच के दौरान जीआरपी को पता चला है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका की जान पहचान फेसबुक पर हुई थी। दोनों के परिवार वालों को इस बारे में जानकारी थी और दोनों की शादी के लिए दोनों के परिवार वाले राजी भी थे लेकिन लडक़ी नाबालिग होने के कारण यह शादी नहीं हो पा रही थी। प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद लिए बैठी थी और इसी जिद की वजह से वह घर से भागकर जबलपुर पहुँची थी।