Download Our App

Follow us

Home » अपराध » रांझी, हनुमानताल, बेलबाग, गोरखपुर के रहवासी क्षेत्र लाखों रूपयों के अवैध पटाखे जप्त

रांझी, हनुमानताल, बेलबाग, गोरखपुर के रहवासी क्षेत्र लाखों रूपयों के अवैध पटाखे जप्त

जबलपुर जय लोक अपडेट। पटाखों के अवैध भंडारण की जांच के दौरान आज जबलपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और लाखों रुपए के अवैध भंडारण कर रखे गए पटाखों को जप्त कर लिया है।


कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले में पटाखों के भण्डारण एवं विक्रय स्थलों की दिनॉक 7-2-2024 से निरंतर संयुक्त रूप से जांच की जा रही है।
आज सूचना पर एसडीएम रांझी  कुलदीप पारासर, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी  विवेक कुमार गौतम, तहसीलदार रांझी  राजीव मिश्रा, थाना प्रभारी रांझी  नीलेश दोहरे, के द्वारा पुलिस एवं राजस्व अमले के साथ संयुक्त रूप से बडा पत्थर रांझी में मस्ताना चौक निवासी सुरजीत सिंह के गोदाम की जांच की गयी, गोदाम में अनाधिकृत रूप से 171 कार्टॅून एवं 3 बोरियों में पटाखे एवं आतिशबाजी का भण्डारण किया गया था, गोदाम स्थान रहवासी क्षेत्र का था। गोदाम में भण्डारण सम्बंधी कोई लायसेंस नहीं होना पाया गया। पटाखों की कीमत लाखों रूपये है जिसे जप्त करते हुये सुरक्षित सील किया गया है। थाना रांझी में धारा 285 भादवि 9(ख) विस्फोटक अधि. 1884 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

 

थाना प्रभारी बेलबाग  प्रवीण कुम्हरे ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बेलबाग तिराहा पर अजय गुप्ता के सामने बेलबाग का अपनी दुकान संजय पंतग पर अवैध पटाखो का विक्रय कर रहा है । सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग की संयुक्त टीम द्वारा संजय पतग की दुकान पर दबिश दी जो 20 कार्टुनों में कीमती लगभग 1 लाख 45 हजार रूपये के पटाखे अवैध रूप से रखे मिला । अजय गुप्ता उम्र 51 वर्ष निवासी शंकर होटल के पास बेलबाग के विरूद्ध धारा 286 ताहि धारा 5,9 (ख) 01 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कंजड मोहल्ला मे अरविंद जाट निवासी कंजड मोहल्ला अवैध पटाखों का विक्रय कर रहा है ।अरविंद जाट के मकान कंजड मोहल्ला बेलबाग में दबिश देते हुये 07 कार्टुन एवं 01 बोरा में कीमती लगभग 70 हजार रूपये के पटाखे रखे मिले अरविंद जाट द्वारा अवैध पटाखो का भंडारण कर विक्रय करते पाया जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 286 ताहि धारा 5,9 (ख) ,01 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी हनुमानताल मानस द्विवेदी ने बताया कि  क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि झदुआ कुआ भानतलैया में शारदा जायसवाल दो मकानों जिनमें ताला लगा है में अवैध रूप से फटाखा रखे है। संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुये शारदा जायसवाल के मकान को खुलवाया गया एवं तलाशी ली गयी, कमरे में 11 कार्टून एवं 1 बोरे में फटाका रखे मिले इसी प्रकार शारदा जायसवाल के दूसरे मकान की तलाशी लेने पर 190 पेकेट पटाखे कीमती लगभग 92 हजार रुपये के रखे मिले। पूछताछ पर आस पडोस के लोगो ने शारदा जायसवाल का मकान होना बताया। गृह स्वामी शारदा जायसवाल द्वारा ज्वलनशील विस्फोटक सामाग्री फटाका उपेक्षा पूर्ण असुरक्षित ढंग से मकान में घनी आबादी वाले क्षेत्र में रखा होना जिससे मानव जीवन को संकट उत्पन्न होना सम्भव होना पाया जाने पर शारदा जायसवाल के मकान से अवैध संग्रहित पटाखे जप्त करते हुये गृह स्वामी शारदा जायसवाल उम्र 48 वर्ष निवासी गलगला थाना कोतवाली के विरुद्ध धारा 285 भादवि 9(ख) विस्फोटक अधि. 1884 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

इस ही प्रकार थाना प्रभारी गोरखपुर  एम.डी. नागौतिया ने बताया कि  इसाई मोहल्ला गोरखपुर में पटाखा व्यापारी दिलीप चक्रवर्ती उम्र 44 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर के घर पर दबिश देते हुये घर की तलाशी ली तो घर के अंदर कमरे के लाफ्ट पर कुल 05 कार्टून में 48620 रुपये के आतिशबाजी पटाखे रखे मिले। आतिश बाजी बम पटाखे रखने के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जो वैध अनुज्ञप्ति नही होना बताया आरोपी दिलीप चक्रवर्ती के कब्जे से उक्त पटाखे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9 (ख) के तहत कार्यवाही की गई।
अवैध रूप से भण्डारित पटाखे जप्त करवाने में क्राईम ब्रांच कें सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, राकेश बहादुर, मानस उपाध्याय, हरिशंकर गुप्ता, मन्नू सिंह, सुतेन्द्र यादव, बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, आरक्षक अजय लोधी, की सराहनीय भूमिका रही।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » रांझी, हनुमानताल, बेलबाग, गोरखपुर के रहवासी क्षेत्र लाखों रूपयों के अवैध पटाखे जप्त
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket