Download Our App

Home » अपराध » 10 दिन में 1379 दोपहिया वाहन पकड़ कर थाने लाये गए

10 दिन में 1379 दोपहिया वाहन पकड़ कर थाने लाये गए

जबलपुर जय लोक अपडेट।  शहर में लगातार बिना नंबर के घूमने वाले दो पहिया वाहन चालकों और मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज करते हुए घूमने वाले बाइक चालकों के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने एक नई रणनीति के तहत अभियान चलवाया जिसके मध्य नजर पिछले १० दिन में १३७९ पकड़ कर थाने लाये गए जहाँ उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई। प्राय: पाया गया है दुपहिया  बिना नंबर / अमानक नंबर में सवार आरोपियों के द्वारा अपराधिक घटनाएं घटित की जाती हैं जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा शहर कें थानों में तैनात सभी चीता एवं पैट्रोलिंग मोबाईलों को आदेशित किया गया है कि प्रतिदिन अपनी शिफ्ट में भ्रमण के दौरान बिना नम्बर, अमानक नम्बर के साथ-साथ मॉडीफाई सायलेंसर तेज आवाज वाले 1-1 दुपहिया वाहन को पकड़कर थाने लायेंगे, थाने में ड्यूटी अधिकारी के द्वारा वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। आदेश के परिपालन में दिनॉक १ फरवरी से ११ फरवरी  की दोपहर 02 बजे तक थानों की चीता एवं पैट्रोलिंग मोबाईलो के द्वारा  बिना नम्बर, अमानक नम्बर, मॉडीफाई सायलेंसर तेज आवाज वाले 1379 दुपहिया वाहन थाने लाये गये, सभी के विरूद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुये थाने लाये गये वाहनो में निर्धारित प्रारूप में नम्बर डलवाये गये तथा मॉडीफाई सायलेंसर निकलवाये गये।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » 10 दिन में 1379 दोपहिया वाहन पकड़ कर थाने लाये गए