दो फरार आरोपियों को आज तक ढूंढ नहीं
पाई पुलिस, क्या कर रही है क्राइम ब्रांच
@परितोष वर्मा ,जबलपुर (जय लोक अपडेट) 4 जनवरी 2017 की रात कोतवाली थाना इलाके के चेरीताल परिजात बिल्डिंग के सामने आधा दर्जन से ज्यादा बाइक और कार सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग करके कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कुक्कू पंजाबी की हत्या कर दी थी । अचानक हुए हमले से दाेनों नहीं बच पाए थे।पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए विजय यादव गैंग भाड़े पर ग्वालियर एवं अन्य शहरों से बदमाशों को जबलपुर लाई थी। लंबे समय से चल रही सुनवाई के बाद आज एडीजे अभिषेक सक्सेना की कोर्ट से चार आरोपियों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई इसके साथ ही अवैध हथियारों के उपयोग के लिए 3 वर्ष की सजा अलग से सुनाई गई और जुर्माना भी लगाया गया है। पढ़िए पूरी ख़बर
घटना दिनांक ४ जनवरी २०१७ के बाद जय लोक में प्रकशित ख़बर
