बैठकों का दौर तेज, अधिकारियों को जमीन पर उतरने के निर्देश
जबलपुर (जयलोक)
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन का अर्श से फर्श तक का अमला जुटा हुआ है। कार्ययोजना तैयार करने से लेकर कार्य आवंटन तक हर दिशा में कार्य हो रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार पूरे दिन बैठकों का दौर चला। सोमवार को कलेक्टर ने ली एनफोर्समेन्ट एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक ली, जिसके बाद स्थैतिक निगरानी दल की बैठक की गई तथा अंत में सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निर्वघ्न, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने पर रणनीति बनी और जिम्मेदारियों निर्धारित की गईं। सोमवार को आयोजित बैठकों में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अपर कलेक्टर नाथूराम गौाड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र सिंह, संयुक्त संचालक कोष लेखा रोहित कौशल सहित पुलिस, निगम, राजस्व अमले से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
सेक्टर अधिकारी चुनाव खत्म होने तक जिम्मेदार- लोक सभा चुनाव के निर्विघ्न और सुचारू संचालन के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में चार सत्रों में बैठकें आयोजित की गई। बैठक के प्रत्येक सत्र में दो-दो विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी शामिल हुये। सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों की ये बैठकें जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने ली। बैठक में बताया गया कि सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों के लिये निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक के लिये जिम्मेदार होते हैं। सेक्टर अधिकारियों को यथा समय उसी क्षेत्र के लिये विशेष कार्यपालक शक्तियां भी दी जाती हैं। कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर चुनाव प्रक्रिया में रिटर्निंग अधिकारी और मतदान दलों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के क्रिटिकल व वल्नरेबिलिटी मैंपिंग, मतदाता जागरूकता, चुनाव प्रबंधन व ईव्हीएम की कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया, आदर्श आचरण संहिता व आयोग के दिशा निर्देशों की सही जानकारी रखें। उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की जायेगी। अत: पोलिंग बूथ और वेबकास्टिंग कैमरा के लिये सोच समझकर उचित जगह का चयन किया जाये। बैठक के दौरान आठों विधानसभाओं के सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सत्र में मौजूद थे।
एनफोर्समेन्ट एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लोकसभा चुनाव के दौरान निषिद्ध वस्तुओं, बड़ी मात्रा में नकदी एवं बहुमूल्य धातुओं के परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने सभी एनफोर्समेंट ऐजेंसियों के अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये है। सक्सेना सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई इनकम टेक्स, सेण्ट्रल जीएसटी, स्टेट जीएसटी, एक्साइज, एयरपोर्ट अथारिटी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, पुलिस, जीआरपी एवं वन विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बैठक में कहा कि चुनावी की प्रक्रिया को शुद्धता बनाये रखने जिले में निषिद्ध वस्तुओं, अस्त्र-शस्त्र, नगदी एवं बहुमूल्य धातुओं के अनाधिकृत रूप से लाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।