इंदौर/भोपाल (जयलोक)
इंदौर पुलिस ने दो दिन पहले साढ़े सात सौ किलो से अधिक ब्राउन शुगर ससुर दामाद की जोड़ी वाले आरोपियों से पकड़ी थी। अब पुलिस अपनी कार्यवाही को बड़ी दिशा देने जा रही है। इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस यह पता लगायेगी की उक्त नशे का सामान कहाँं से आया था और कहाँ जा रही था।
परदेसी पुरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान के प्रतापगढ़ के रहने वाले दो तस्कर बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने परशुराम और धर्मेंद्र को ब्राउन शुुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों तस्कर रिश्ते में ससुर और दामाद हैं. तलाशी लेने पर उनके पास से 750 किलो से अधिक ब्राउन शुगर जब्त की गई. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि प्रतापगढ़ राजस्थान में जिन किसानों के पास डोडा और अफीम की खेती से संबंधित पट्टे होते हैं, उनके वहां काम करते हैं.
इंदौर से हावड़ा ले जाने वाले थे ब्राउन शुगर- दोनों तस्करों ने बताया कि वे लोग ब्राउन शुगर इक_ा कर उसे देश के विभिन्न जगहों पर सप्लाई कर देते हैं. पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी ब्राउन शुगर को इंदौर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा ले जाने वाले थे. उसके बाद ब्राउन शुगर को हावड़ा से बांग्लादेश और म्यांमार तक पहुंचाने की तैयारी कर रहे थे. आरोपियों की निशानदेही पर जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और लोगों को पकडऩे की बात पुलिस कर रही है. पुलिस इन आरोपियों से सिंथेटिक रूप से ड्र्ग्स को तैयार करने वाली फैक्ट्री के बारे में पूछताछ कर रही है।
राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की फैक्ट्रियां- बता दें कि राजस्थान सहित अन्य जगहों पर अवैध मादक पदार्थों की फैक्ट्रियां संचालित हैं. इन्हीं फैक्ट्रियों से तस्कर माल लेकर तस्करी करते हैं. इंदौर पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया है. यह भी बात सामने आ रही है कि कुछ मेडिसिन डालकर इस ड्र्ग्स को और घातक बनाया जा रहा था. फार्मा कंपनियों से संबंधित लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है।
कहाँं से आई थी-कहाँ जा रही थी 8 करोड़ की ब्राउन शुगर पता लगायेगी इंदौर पुलिस
Post Views: 303
RELATED LATEST NEWS
दूसरे दिन भी मंडी में मस्जिद निर्माण मामले पर हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
September 13, 2024
6:44 pm
मप्र में वन्यप्राणी हमलों में जनहानि मुआवजा राशि महाराष्ट्र से कम
September 13, 2024
6:42 pm
Top Headlines
एक ही रात में भेड़िये ने तीन जगह किए हमले, बालक सहित कई घायल
September 13, 2024
6:46 pm
बहराइच बहराइच जिले में हरदी थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में बृहस्पतिवार की देर रात भेडिय़ों ने हमला कर
एक ही रात में भेड़िये ने तीन जगह किए हमले, बालक सहित कई घायल
September 13, 2024
6:46 pm
दूसरे दिन भी मंडी में मस्जिद निर्माण मामले पर हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
September 13, 2024
6:44 pm
मप्र में वन्यप्राणी हमलों में जनहानि मुआवजा राशि महाराष्ट्र से कम
September 13, 2024
6:42 pm
नवंबर में फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम
September 13, 2024
5:22 pm