भोपाल (जयलोक)। ग्वालियर के 7 ठगों ने अमेरिका के कई लोगों को टेलीफोन पर संपर्क कर उनके कम्प्यूटर में वायरस का खतरा बताते हुए उनके खातों से हजारों डॉलर साफ कर दिये। इस सायबर ठगी के शिकार हुए लोगों की शिकायत के बाद अमेरिका का एक जाँच दल इन ठगों को पकडऩे के लिये ग्वालियर आया है। यह अपने आप में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनूठा मामला है।
माइक्रोसॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारी ये ठग अमेरिका के लोगों से बात करते थे और कुछ ही पल में उनके खातों से डॉलर उड़ा देते थे। इस पूरे मामले में अमेरिका की जाँच एजेंसी ग्वालियर पहुँची, जहां टीम स्थानीय पुलिस से पूरे मामले की जानकारी लेकर ठगों से पूछताछ कर सकती है। दुबई में बैठकर ठगी का व्यापार- पुलिस गिरफ्त में आए 7 ठगों का कहना है कि अमेरिका के लोगों को ठगने का कारोबार दुबई से ऑपरेट हो रहा है। वहां सरगना मोंटी सिकरवार अमेरिका के लोगों का नंबर मुहैया कराता था जिसके बाद फोन लगाकर कम्प्यूटर में वायरस या फिर अन्य समस्याओं का हवाला देकर लोगों को पहले ऑफर देते थे फिर उनके खातों से पैसा उड़ा देते थे। अमेरिकी लोगों के खातों से कटने वाला पैसा दुबई में बैठे सरगना मोंटी के खातों में जाता था इसके बाद उन्हें कमीशन मिलता था।