Download Our App

Follow us

Home » व्यापार » जबलपुर में भी होगी इन्वेस्टर्स समिट  

जबलपुर में भी होगी इन्वेस्टर्स समिट  

जबलपुर (जयलोक)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह निश्चय किया है कि प्रदेश में जहां-जहां उद्योगों के लिए निवेश की संभावना है वहां इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री का कहना है कि हम प्रदेश में अधोसंरचना का विकास कर रहे हैं लेकिन केवल अधोसंरचना पर काम करने से काम नहीं चलेगा। सभी तरह की व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की आज जरूरत है। इसीलिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में क्षेत्रीय इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन कराने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने गृहनगर उज्जैन से इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की  शुरुआत मुख्यमंत्री कर रहे हैं। 1-2 मार्च को उज्जैन में यह आयोजन हो रहा है। आने वाले समय में जबलपुर के साथ ही ग्वालियर, रीवा और टीकमगढ़, सागर में भी इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन करने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है।

श्रीमती सुशीला सिंह जब महापौर थीं तब उनके कार्यकाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जबलपुर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था इसमें कई उद्योगपति भी भाग लेने आए थे। यह आयोजन शक्ति भवन में हुआ था। आयोजन के लिए बड़ा ताम-झाम भी हुआ था। लेकिन इस इन्वेस्टर्स समिट के कुछ खास नतीजे सामने नहीं आए ना ही इसके आयोजन का किसी तरह का बड़ा लाभ जबलपुर को मिल सका।
अब एक बार फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर के औद्योगिक विकास के लिए निवेश की संभावनाओं को तलाशने की दृष्टि से इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने का निर्णय लिया है। अब यहां आयोजन कब होगा अभी इसका स्पष्ट निर्णय नहीं हुआ है लेकिन आयोजन तो होगा यह तय है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने खुद घोषणा की है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » व्यापार » जबलपुर में भी होगी इन्वेस्टर्स समिट