Download Our App

Follow us

Home » Uncategorized » आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना होंगी शहर की नई एएसपी, दो अधिकारियों के हुए तबादले

आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना होंगी शहर की नई एएसपी, दो अधिकारियों के हुए तबादले

एएसपी कमल मौर्य, आदर्श कांत शुक्ला का मुरैना तबादला

जबलपुर (जय लोक)। लोकसभा चुनाव के पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। उन्होंने कई आईएएस और आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसी कड़ी में शहर में कलेक्टर रह चुके भरत यादव, सहित नगर निगम कमिशनर रह चुके ओपी श्रीवास्तव का भी तबादला किया गया है। इन तबादलों में कई पुलिस अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। इसमें दो पुलिस अधिकारियों को शहर के बाहर भेजा गया है तो वहीं एक पुलिस अधिकारी को शहर भेजा गया है।
मध्यप्रदेश शासन गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य का तबादला उप सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल मुरैना किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस आदर्श कांत शुक्ला एसडीओपी बामौर जिला मुरैना भेजा गया है। इसी तरह आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना सहायक पुलिस आयुक्त इंदौर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर बनाया गया है।
आईएएस अधिकारियों के भी हुए तबादले
जबलपुर में कलेक्टर रह चुके भरत यादव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे आयुक्त नगरीय प्रशासन से सचिव सीएम, आयुक्त नगीय प्रशासन बनाया गया है। इसके अलावा नगर निगम जबलपुर में कमिशनर रहे तथा अतिरिक्त कलेक्टर के पद पर कार्यरत रहे ओपी श्रीवास्तव का भी तबादला कमिशनर आबकारी के पद से सचिव गृह विभाग में किया गया है। तबादलों की सूची में वरिष्ठ प्रशासिनक अधिकारी अनुरूद्ध मुखर्जी तथा डॉ. नवनीत कोठारी भी नगर निगम जबलपुर में आयुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना होंगी शहर की नई एएसपी, दो अधिकारियों के हुए तबादले
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket