Download Our App

Follow us

Home » तकनीकी » 460 करोड़ से बदलेगा जबलपुर रेलवे स्टेशन, अब होंगे 8 प्लेटफार्म , सांसद रहते हुए राकेश सिंह ने भिजवाया था प्रस्ताव, मिले थे रेल मंत्री से

460 करोड़ से बदलेगा जबलपुर रेलवे स्टेशन, अब होंगे 8 प्लेटफार्म , सांसद रहते हुए राकेश सिंह ने भिजवाया था प्रस्ताव, मिले थे रेल मंत्री से

जबलपुर (जयलोक)। जबलपुर रेलवे स्टेशन अब जल्द ही किसी विमानतल के जैसे स्वरूप में नजर आएगा। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर 460 करोड़ रुपए की लागत से लगभग नए रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। जबलपुर रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप भोपाल के नव निर्मित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जैसा होगा। स्टेशन परिसर में ही यात्रियों के रुकने की सुविधा के लिए होटल, बढिय़ा रेस्टोरेंट आदि सभी सुविधा होंगी। अभी जबलपुर स्टेशन पर 6 प्लेटफार्म है। इसमें दो नए प्लेटफार्म और जुडऩे जा रहे हैं। इसके बाद जबलपुर में रेलवे प्लेटफार्म की संख्या 8 हो जाएगी। वहीं रेलवे स्टेशन पर रूफटॉप कैफेटेरिया बनाया जा रहा है, जिसमें लगभग 40 हजार वर्ग फीट की छत होगी और इसके बन जाने के बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ही लोगों को खाने-पीने, रुकने, आने-जाने की तमाम व्यवस्थाएं होंगी।
रेल मंडल जबलपुर सहित आस पास के 15 रेलवे स्टेशनों को अमृत योजना के तहत विकसित कर रहा है। इन रेलवे स्टेशन पर 20-20 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया जा रहा है। वहीं जबलपुर रेलवे स्टेशन को 460 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जाएगा। इसके साथ ही अब पिपरिया, नरसिंहपुर और ब्योहारी रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। जबलपुर रेलवे स्टेशन को 460 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने लगभग हामी भर दी है। एक पत्रकारवार्ता में जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेकशील ने बताया कि जल्द ही जबलपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। रेल मंडल की ओर से बताया गया कि 11 रेलवे स्टेशनों के काम शुरू हो चुके हैं, जिन रेलवे स्टेशन पर विकास काम शुरू नहीं हो पाए थे उनका भी साथ ही भूमि पूजन हो रहा है।
भूमि पूजन कार्यक्रमों में  ये रहेंगे शामिल
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इन सभी रेलवे स्टेशन के भूमि पूजन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। जबलपुर में पूर्व सांसद कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, ब्योहारी रेलवे स्टेशन पर अजय प्रताप सिंह, पिपरिया रेलवे स्टेशन पर मंत्री उदय प्रताप सिंह और नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल होंगे। रेलवे की ओर से सबसे पहले इन रेलवे स्टेशनों पर उनके एंट्री गेट, प्लेटफार्म की ऊंचाई, स्टेशन के टीन शेड और लाइटिंग व्यवस्था को सुधारा जाएगा। छोटे स्टेशनों पर कुछ कम खर्च होगा।  वहीं कटनी जैसे बड़े प्लेटफार्म पर कुछ ज्यादा खर्च हो रहा है।
इन 11 स्टेशनों को होगा विकास
जबलपुर के साथ मंडल के 11 स्टेशनों कटनी जंक्शन, कटनी मुड़वारा, कटनी साउथ, दमोह, गाडरवारा, श्रीधाम, मैहर, करेली, सिहोरा रोड, रीवा, सागर स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों के विकास कार्यों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली लोकापर्ण करेंगे।
सांसद राकेश सिंह के प्रयास हुए सफल
सांसद रहते हुए राकेश सिंह ने जबलपुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन के इस प्रस्ताव को पश्चिम मध्य रेलवे जोन के माध्यम से रेलवे बोर्ड दिल्ली तक प्रस्तावित करवाया था। जबलपुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन और विकासशील नए स्वरूप के प्रस्ताव को लेकर तत्कालीन सांसद वर्तमान कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने उस वक्त भारत शासन के रेल मंत्री से मुलाकात कर जबलपुर रेलवे स्टेशन के विकास के बिंदुओं को उनके समक्ष रख चर्चा की थी। आज उनके इस प्रयास को सफलता प्राप्त होती नजर आ रही है। जबलपुर संभाग और मध्य भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि भरी सौगात होगी, क्योंकि जबलपुर एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है और यहां से देश की हर दिशा की ट्रेन गुजरती है। आने वाले समय में इसका लाभ करोड़ों लोगों को मिलेगा।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » तकनीकी » 460 करोड़ से बदलेगा जबलपुर रेलवे स्टेशन, अब होंगे 8 प्लेटफार्म , सांसद रहते हुए राकेश सिंह ने भिजवाया था प्रस्ताव, मिले थे रेल मंत्री से
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket