Download Our App

Follow us

Home » दुनिया » विश्वस्तरीय बनेगा जबलपुर का रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया भूमि पूजन

विश्वस्तरीय बनेगा जबलपुर का रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया भूमि पूजन

जबलपुर (जयलोक)। जबलपुर रेलवे स्टेशन को अब विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअली शिलान्यास भी संपन्न किया। जबलपुर को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए दो नाए प्लेटफार्म भी निर्मित किए जाएंगे। वहीं स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का भी विकास किया जाएगा। स्टेशन के दोनों छोर पर बहुमंजिला वाहन पार्किंग भी बनाई जाएगी। यात्रियों को स्टेशन पर पहुँचते ही एक्सलेटर से प्रथम मंजिल पर जाकर वेटिंग हॉल कैफेटेरिया फुट प्लाजा स्नेक्स सहित यात्रियों से जुड़ी और भी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर छत भी निर्मित कराई जाएंगी। दो नए प्लेटफार्म जब बनकर तैयार हो जाएंगे तब प्लेटफार्मों की संख्या बढऩे से टे्रनों के आउटर पर रूकने की समस्या का भी निदान हो जाएगा। जबलपुर को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए 460 करोड़ रूपये के प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन के तहत पूरे देश भर में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। इसी क्रम में जबलपुर रेल मंडल के 11 स्टेशनों का भी पुनर्विकास किया। जबलपुर स्टेशन के कायाकल्प के कार्य में लगभग 460 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
जबलपुर मंडल के 11 प्रमुख स्टेशनों को रेलवे बोर्ड की अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया था। जिनके पुनर्विकास का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिसके तहत मंडल के 11 प्रमुख स्टेशनों में चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति कटनी जंक्शन में 30 करोड, कटनी मुड़वारा में 22 करोड़, कटनी साउथ में 20.6 करोड़, दमोह में 25 करोड़, गाडरवारा में 23 करोड़, श्रीधाम में 21.5 करोड़, मैहर में 21.4 करोड़, करेली में 20 करोड़, सिहोरा रोड में 19 करोड़, रीवा में 17.5 करोड़, सागर में 17.5 करोड़ की लागत से अधोसंरचना का विकास कार्य किया जा रहा है।
मंडल के चार नये स्टेशन और जुड़े
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उक्त 11 स्टेशनों के साथ ही नरसिंहपुर, पिपरिया, ब्यौहारी, बरगवां स्टेशनों को भी उक्त योजना में शामिल किया गया हैं। जिसके तहत आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश भर में एक साथ 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन किया गया। मंडल के चार स्टेशन तथा दो आर.ओ.बी. एवं एक एल.एच.एस को भी इस वर्ष अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया था। इन स्टेशनों एवं रेल ओवर ब्रिजों के निर्माण में कुल 173 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
रेल यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं
अमृत भारत स्टेशन योजना से रेल यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, पार्किंग, बेहतर लाइटिंग, सर्कुलेटिंग एरिया, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेतक, सीसीटीवी, फ्री वाई-फाई, उद्घोषणा प्रणाली, दिव्यांगजन सुविधाएं और ब्यूटीफिकेशन जैसे विकास कार्य होने हैं।
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित लोकार्पण के कार्यक्रम के अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश ङ्क्षसह, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मिकी, विधायक अजय विश्रोई, अशोक रोहाणी, इंदु तिवारी, अभिलाष पांडे, नीरज ङ्क्षसह, संतोष बरकड़े, डीआरएम विवेक शील आदि भी मंचासीन रहे।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » विश्वस्तरीय बनेगा जबलपुर का रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया भूमि पूजन
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket