नई दिल्ली
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है। ईडी ने कोर्ट में न्यायिक हिरासत की मांग की थी।
अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान पत्नी सुनीता, आप नेता सौरभ भारद्वाज, आतिशी, गोपाल राय समेत कई नेता मौजूद रहे। बीती 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने राहत नहीं दी थी और एक अप्रैल तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।
कोर्ट में पहले बार केजरीवाल ने लिया आतिशी और सौरभ का नाम ईडी की ओर से पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजय नय्यर ने मुझे कभी रिपोर्ट नहीं किया। लेकिन वह आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। केजरीवाल ने साफ कहा कि विजय नायर मुझे नहीं आतिशी और सौरभ को रिपोर्ट करता था। केजरीवाल ने अपने मंत्रियों का नाम लिया है। केजरीवाल पक्ष के वकील ने जेल में कुछ दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। साथ ही, तीन किताब की मांग की है, रामायण, हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड बाय जर्नलिस्ट नीरज चौधरी, महाभारत। केजरीवाल के वकील ने स्पेशल डाइट की मांग की है। अरविंद केजरीवाल ने अपना लॉकेट, और टेबल चेयर भी मांगी है।
ईडी ने की न्यायिक हिरासत की माँग- अदालत ने कहा कि वह ईडी को समक्ष स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देती हैं, क्योंकि वह ट्रायल कोर्ट के आदेश के अनुसार हिरासत में हैं। अदालत यह स्पष्ट करती हैं कि उन्होंने याचिकाकर्ता के अधिकार क्षेत्र पर कोई टिप्पणी नहीं की है। ईडी ने न्यायिक हिरासत की मांग की है। एएसजी ने कहा कि केजरीवाल ने अभी तक पासवर्ड साझा नहीं किए है। रमेश गुप्ता और एएसजी राजू वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े।
ईडी के वकील ने कहा- केजरीवाल नहीं कर रहे जाँच में सहयोग- एएसजी राजू ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। राजू ने कहा केजरीवाल सवालों के सीधे जवाब नहीं दे रहे है। अदालत को ये सब बताने का मकसद है कि ईडी आगे भी केजरीवाल की हिरासत की मांग कर सकते है। राजू ने कहा केजरीवाल सवालों के सीधे जवाब नहीं दे रहे है। अदालत को ये सब बताने का मकसद है कि ईडी आगे भी केजरीवाल की हिरासत की मांग कर सकते है।
कोर्ट पहुँची सुनीता केजरीवाल- कथित आबकारी घोटाला मामला: केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। थोड़ी ही देर में केजरीवाल को स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया जाएगा। आज केजरीवाल की 4 दिन की रिमांड अवधि पूरी हो रही है। केजरीवाल को 21 मार्च को उनके आवास से मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट परिसर में पेशी पर आने के दौरान कहा कि जो पीएम कर रहे है। वह देश की लिए सही नहीं है।
जेल में रहेंगे केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा, कोर्ट में पहली बार आतिशी सौरभ के नाम का खुलासा
Post Views: 219
RELATED LATEST NEWS
दूसरे दिन भी मंडी में मस्जिद निर्माण मामले पर हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
September 13, 2024
6:44 pm
मप्र में वन्यप्राणी हमलों में जनहानि मुआवजा राशि महाराष्ट्र से कम
September 13, 2024
6:42 pm
Top Headlines
एक ही रात में भेड़िये ने तीन जगह किए हमले, बालक सहित कई घायल
September 13, 2024
6:46 pm
बहराइच बहराइच जिले में हरदी थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में बृहस्पतिवार की देर रात भेडिय़ों ने हमला कर
एक ही रात में भेड़िये ने तीन जगह किए हमले, बालक सहित कई घायल
September 13, 2024
6:46 pm
दूसरे दिन भी मंडी में मस्जिद निर्माण मामले पर हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
September 13, 2024
6:44 pm
मप्र में वन्यप्राणी हमलों में जनहानि मुआवजा राशि महाराष्ट्र से कम
September 13, 2024
6:42 pm
नवंबर में फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम
September 13, 2024
5:22 pm