Download Our App

Home » जीवन शैली » वेलेन्टाईन डे पर पार्कों में हुई तालाबंदी

वेलेन्टाईन डे पर पार्कों में हुई तालाबंदी  

जबलपुर (जयलोक)
वेलेंटाईन डे को लेकर एक बार फिर पश्चिमी सभ्यता के पोषक और हिंदूवादी संगठन भारतीय संस्कृति के संरक्षक फिर आमने सामने हैं। आज संत वेलेनटाईन डे पर प्रेमी युगलों के द्वारा प्रेम-प्यार का इजहार किये जाने को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। विगत कुछ वर्षों से वेलेनटाईन डे का जुनून खासकर युवा लॉबी पर जमकर परवान चढ़ा है और तभी से इसका विरोध भी शुरू हुआ है। नैतिकता की बाड़ तोडऩे वाले फूहड़ता व घटिया संस्कृति के पश्चिमी आधार पर मनाये जाने वाले वेलेन्टाईन डे का विरोध इस बार भी जारी रहेगा। भारतीय संस्कृति की मर्यादाओं को खंडित करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। इस आशय की चेतावनी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, शिवसेना आदि संगठनों ने दी है। बहरहाल, प्यार और तकरार के इस विवादित दिन पर पुलिस ने भी सुरक्षा के इंतजामात किये हैं। पुलिस का कहना है कि अश्लीलता और फूहड़ता के साथ-साथ कानून को अपने हाथ में लेने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
होटलों व गार्डनों        पर नजर
हिन्दू संगठनों ने विश्व हिन्दू परिषद ने चेतावनी दी है कि उनके कार्यकर्ता शहर के सभी होटलों, रेस्टारेंटों और चाय काफी की दुकानों में नजर रखे हुए हैं व किसी भी कीमत पर प्यार के इजहार के नाम पर फूहड़ता, अश्लीलता, छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। वेलेन्टाईन डे के एक दिन पूर्व शिवसैनिकों ने होटलों व गार्डनों में भ्रमण कर उनके संचालकों व वहां मौजूद लोगों को इस संबंध में समझाईश भी दी।
गुलाब का फूल मँहगा
वेलेन्टाईन डे की पूर्व संध्या पर गुलाब के फूल के रेट मंहगे हो गये थे। आमतौर पर दो रूपये में बिकने वाला एक गुलाब का फूल दस रूपये में बिकने लगा था। आज इसकी कीमत में और उछाल आया है। इससे इस बात के संकेत तो मिल ही गये हैं कि प्यार करने वाले कभी डरते नहीं, जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं’ मतलब प्यार पर जितना ही पहरा बैठाया जा रहा है, प्यार उतना ही बढ़ रहा है।
पुलिस ने किये इंतजाम
पुलिस ने सुरक्षा के बंदोबस्त किये हैं। जानकारी के मुताबिक शहर के प्रमुख चौराहों और उद्यानों, होटलों व रेस्टोरेंटों के आसपास पुलिस पहरा दे रही है। जोर जबर्दस्ती किसी भी लेबल पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं होगी। शहर के प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
पार्कों में की तालाबंदी
आज वेलेंटाइन डे के अवसर पर विरोध के स्वर सुबह से ही सुनाई दे रहे हैं। हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने सुबह सुबह कइ पार्कों में तालाबंदी कर विरोध जताया। साथ ही प्रेमी युगलों को पश्चिमी सभ्यता का हवाला देते हुए समझाइश दी।
शहीदों को किया         जाए याद
हिंदू सेवा परिषद के सदस्यों ने टैगोर गार्डन पहुँचकर प्रेमी युगलों को समझाईश देते हुए कहा कि आज के दिन पुलवामा हमले में हमारे 44 जवाने शहीद हुए थे। जिनको याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजली देनी चाहिए लेकिन युवा आज वेलेंटाइन डे मना रहे हैं।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » वेलेन्टाईन डे पर पार्कों में हुई तालाबंदी
best news portal development company in india

Top Headlines

अतिक्रमण पर गाल बजाने वाले नेताओं की दोहरी चाल, सबसे ज्यादा नेता ही जप्त सामान फ्री में छुड़वाने बनाते हैं दबाव

डगमगा रहा है अतिक्रमण विभाग का मनोबल जबलपुर (जयलोक)। दिखावे की नेतागिरी क्या-क्या नहीं करवाती है इसका एक बार फिर से

Live Cricket