जबलपुर (जय लोक)
2024 के लोकसभा चुनाव के लिए महाकौशल के कुछ लोकसभा क्षेत्रों में 19 अपे्रल को मतदान होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने महाकौशल के लोकसभा क्षेत्रों को खुद अपने निशाने पर लिया हुआ है। भाजपा के दोनों ही स्टार प्रचारक महाकौशल में अपना प्रचार अभियान तूफानी स्तर पर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकौशल में चुनाव प्रचार के अभियान की शुरूआत जबलपुर में एक बड़े रोड-शो के साथ की। उन्होंने इस रोड-शो के माध्यम से महाकौशल के कई लोकसभा क्षेत्रों को साधने का काम भी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रचार अभियान के अंतर्गत महाकौशल में जबलपुर के रोड शो के दो दिनों बाद बालाघाट जिले में भी एक जनसभा की। इस जनसभा के माध्यम से प्रधानमंत्री ने आसपास के जिलों को भी साधने का काम किया।
आज पिपरिया में मोदी की जनसभा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकौशल में अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए इस सप्ताह में तीसरी बार आज आ रहे हैं। वे समीपी नरसिंहपुर, होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी के समर्थन में पिपरिया में एक जनसभा को संबोधित किया। वहीं अब प्रधानमंत्री 19 अप्रेल को दमोह लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने इमलाई में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
16 को अमित शाह का छिंदवाड़ा में रोड-शो
भाजपा के राष्ट्रीय प्रचारक गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार महाकौशल के लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे हैं। तीन दिनों पूर्व ही उन्होंने समीपी मंडला जिले में भाजपा के उम्मीदवार फग्गनसिंह कुलस्ते के समर्थन में एक जनसभा को भी संबोधित किया। अब अमित शाह के निशाने पर छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र है, शाह पहले भी छिंदवाड़ा में जनसभा कर चुके हैं। अब एक बार फिर वे 16 अपे्रल को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। जहाँ वे एक रोड-शो करेंगे। मोदी और शाह के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी महाकौशल के लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार और जनसभाएं करने लगातार आ रहे हैं। जबलपुर में भी उन्होंने प्रबुद्धजनों के साथ संवाद किया था। वहीं अमित शाह छिंदवाड़ा में भी आमसभा कर चुके हैं।