जबलपुर ( जय लोक)
कल रात गोरखपुर थाने के सामने मुख्य मार्ग पर सुनसान सडक़ पर घूमते हुए एक मानसिक विक्षिप्त नजर आ रहे युवक ने गोरखपुर थाने के सामने स्थित पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट के ऑफिस के कांच पर पत्थर फेंक दिया। मानसिक विक्षिप्त युवक की हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी दर्ज हो गई। पहले तो इसे किसी शरारती तत्व और असामाजिक तत्व का कृत्य समझा जा रहा था जिसको लेकर आक्रोश भी बना रहा था। लेकिन जब सीसीटीवी देखा गया तो यह स्पष्ट हो गया कि वह पैदल चला आ रहा नशे में झूमता हुआ मानसिक विक्षिप्त जैसा प्रतीत हो रहा है और उसकी हरकतें भी अजीब नजर आ रही थीं। पूरे रास्ते कहीं दीवार पर,कहीं सडक़ पर पत्थर फेंकता हुआ दिख विक्षिप्त दिख रहा था। इसी धुन में उसने भनोट कार्यालय खिडक़ी के कांच पर पत्थर फेंक दिया और गोल गोल घूमता हुआ पागलों की तरह सीधे सडक़ पर आगे बढ़ गया। हालांकि इस बात की अधिकृत रूप से शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कर दी गई है। थाना प्रभारी गोरखपुर ने भी जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे पकडऩे की बात कही है।