Download Our App

Follow us

Home » Uncategorized » पुलिस चौकी में एमआईसी सदस्य ने दिया धरना,जमकर हुई नारेबाजी

पुलिस चौकी में एमआईसी सदस्य ने दिया धरना,जमकर हुई नारेबाजी

जबलपुर जय लोक अपडेट। 

कछपुरा माल गोदाम में नो एंट्री के समय पर भारी वाहनों के आवागमन के विरोध में आज एक एमआईसी सदस्य ने  यादव कॉलोनी पुलिस चौकी में धरना दे दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।  पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अमरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कछपुरा माल गोदाम में नो एंट्री के समय पर भी भारी वाहनों के आवागमन के विरोध में लगातार आवाज उठाई जा रही है। पूर्व में भी इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं  थाने में भी ज्ञापन प्रदर्शन किया जा चुका है।  लेकिन भारी वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई जा रही। आज इसी के विरोध में कमला नेहरू वार्ड एवं स्वामी विवेकानंद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लिंक रोड स्थित यादव कॉलोनी पुलिस चौकी के समक्ष प्रदर्शन किया गया।  वक्ताओं के द्वारा कहा गया कि एक तरफ पुलिस प्रशासन दो पहिया वाहन चालकों का प्रतिदिन नियमों का हवाला देकर चालानी कार्रवाई करती है।  वहीं दूसरी तरफ कछपुरा की सड़क पर बेधड़क नो एंट्री के समय पर भी भारी वाहनों के आवागमन को खुली छूट देकर आम जनता के जान माल के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।  रोजाना हजारों लोग स्कूल कॉलेज के बच्चों सहित उक्त मार्ग से आवागमन करते हैं।  वहीं दो दर्जन से ज्यादा कालोनियां इस मार्ग से जुड़ी हुई है।  इसके बावजूद पुलिस प्रशासन आंख में पट्टी बांधकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगा हुआ।  जिसको अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज आयोजित विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पार्षद एवं एम आई सी सदस्य अमरीश मिश्रा ,शिशिर ननोरिया, नन्हे पटेल, अभिषेक पटेल ,विनय यादव , एडवोकेट श्रीकांत विश्वकर्मा ,अशीष शुक्ला ,मेवालाल पटेल ,ममता सेल्यूमन, रवि यादव, अनुराग तिवारी ,नितेश गुप्ता ,केवल झरिया, वीरू सेन ,संजय, संतोष विश्वकर्मा, राजा पटेल छोटू पटेल ,राहुल ठाकुर, अमित अग्निहोत्री, राम केवट, धर्मेंद्र पटेल, मनीष पांडे, संजू भट्टाचार्य, बंटी तिवारी आदित्य गोस्वामी आदर्श नेम पवन चौक से सहित अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » पुलिस चौकी में एमआईसी सदस्य ने दिया धरना,जमकर हुई नारेबाजी
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket