Download Our App

Home » कानून » प्रदेश में भाजपा के चुनाव अभियान का मोदी कल करेंगे शंखनाद प्रधानमंत्री का कल आगमन, प्रशासन अलर्ट मोड में, भाजपा में उत्साह

प्रदेश में भाजपा के चुनाव अभियान का मोदी कल करेंगे शंखनाद प्रधानमंत्री का कल आगमन, प्रशासन अलर्ट मोड में, भाजपा में उत्साह

जबलपुर (जयलोक)
लोकसभा के चुनाव लिए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान का कल सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर से शंखनाद करने जा रहे हैं। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए प्रधानमंत्री के प्रचार अभियान की शुरूआत कल जबलपुर से होने जा रही है। शहर में प्रधानमंत्री कल रोड शो करेंगे। भगतसिंह चौक कटंगा से आदि शंकराचार्य चौक तक यह रोड शो आयोजित होने जा रहा है। भाजपा संगठन जी-जान से प्रधानमंत्री के रोड शो को कामयाब बनाने में जुटा हुआ है। रोड शो के मार्ग का कल खुद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ किया।
प्रधानमंत्री के दौरे और रोड शो को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम संयुक्त रूप से हर तैयारी में जुटा हुआ है। दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ताओं में इसको लेकर काफी हर्ष और उत्साह का माहौल है। भाजपा के हर वरिष्ठ नेता से लेकर कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होने और उनका स्वागत करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
कल सुरक्षा की दृष्टि से यातायात व्यवस्था में भी काफी बदलाव किए गए हैं जिससे संबंधित सूचना पुलिस विभाग ने जारी की है। प्रधानमंत्री के आगमन पर एसपीजी तीन-चार दिन पहले से ही सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने के उद्देश्य से शहर में आ चुकी है और रोड शो वाले स्थल से लेकर डुमना विमानतल तक हर प्रकार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
दोपहर एक बजे से रोड शो मार्ग प्रतिबंधित रहेगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कल सांयकाल 6 बजे से 7.15 बजे तक शहीद भगत सिंह तिराहा से छोटी लाईन तक रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त रोड शो के मद्देनजर दोपहर 1 बजे से ही रोड शो मार्ग एवं व्हीव्हीआईपी मार्ग में मिलने वाले समस्त मार्गों से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अत: आम नागरिकों से अपील की गई है कि रोड शो में मिलने वाले मार्गों का उपयोग करें।
निम्नानुसार स्थानों से वाहनों का प्रवेश व्हीव्हीआईपी रूट मार्ग पर प्रतिबंधित
रहेगा- पेंटीनाका, जायसवाल पेटोल पंप, यादगार चौक, मण्डला क्रासिंग, आर्मी आफीसर्स मेस चैराहा, तोप तिराहा, चौथा पुल, भण्डारी क्रासिंग, बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक, हाथीताल क्रासिंग, दशमेश द्वार, एलआईसी क्रासिंग, गुप्तेश्वर क्रासिंग, ब्लूम चौक, तीनपत्ती।
पार्किंग व्यवस्था
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान दस स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था गैरिसन ग्राउंड, पुराना बसस्टेंड, एमएलबी स्कूल ग्राउंड, श्री गुरूतेग बहादुर खालसा कॉलेज महानद्दा, जॉनसन स्कूल ग्राउंड, कटंगा आफीसर्स कॉलोनी एवं कटंगा टीवी टॉवर के पास का मैदान, कटंगा केन्टोमेंट स्कूल का ग्राउंड, आर्मी आफीसर्स मैस चौराहे के पास का मैदान, छोटी लाइन फाटक मैदान, पुराना हाउबाग रेलवे स्टेशन मैदान में पार्किंग हो सकेगी।

                      4000 का बाल सुरक्षा में तैनात-एसपी सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर में पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। 3000 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों के साथ कल 4000 लोगों का बल प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेगा। इसमें दर्जन भर आईपीएस अधिकारी से लेकर विशेष सुरक्षा दस्तों की टुकडिय़ों की भी तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर शहर के सभी होटल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं हर संवेदनशील क्षेत्र पर अतिरिक्त निगरानी और सुरक्षा जाँच की जा रही है। यातायात व्यवस्था को लेकर भी अलग से इंतजाम किए गए हैं। शहर के नागरिकों से भी यातायात व्यवस्था के इंतजाम में सहयोग करने की अपील की गई है।

प्रधानमंत्री के रोड शो मार्ग पर बैरिकेटिंग के अंदर मौजूद रहेंगे लोग,  व्यवस्थाएँ देखने पहुँची निगमायुक्त

जबलपुर (जयलोक)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 7 अप्रैल को जबलपुर आ रहे हैं। इनके आगमन को लेकर निगम प्रशासन द्वारा व्यापक चाक चौबंद व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। इन सारी व्यवस्थाओं पर आज सुबह से ही निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने पैनी नजर बनाकर रखी हैं। आयुक्त ने निगम अमले के साथ सुबह से ही रुट मार्ग कटंगा से छोटी लाइन तक पैदल भ्रमण कर एक-एक चीज की बारीकी से स्वयं जाँच की। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यवस्था में कोई चूक न हो, सभी लोग इसकी चिंता करें और खुद अपनी टीम को लेकर अलर्ट रहें।आज निरीक्षण के मौके पर अपर आयुक्त व्ही एन बाजपेई, मनोज श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, शिवेंद्र सिंह, नवीन लोनारे, जीएस मरावी, संदीप जायसवाल, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आज प्रधानमंत्री के रोड शो वाले मार्ग का पैदल भ्रमण कर बारीकी से हर एक चीज को देखा। इस दौरान प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि रोड शो मार्ग पर दोनों ओर आम जनता के खड़े रहने के लिए बैरिकेटिंग कर जालियाँ लगाई जा रही हैं। इस बैरिकेटिंग के अंदर दोनों तरफ  लोग खड़े रहेंगे और प्रधानमंत्री का अभिवादन करेंगे। आयुक्त ने इस व्यवस्था को भी देखा और इससे संबंधित जरूरी दिशा निर्देश अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को दिए।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » प्रदेश में भाजपा के चुनाव अभियान का मोदी कल करेंगे शंखनाद प्रधानमंत्री का कल आगमन, प्रशासन अलर्ट मोड में, भाजपा में उत्साह