जबलपुर (जय लोक)। रोजमर्रा की घर गृहस्ती और कामधाम में व्यस्त रहकर पूरे परिवार की देखभाल करने वाली मॉम्स को जब मौका मिलता है तो वो अपनी सखियों के साथ जमकर एन्जॉय करने और धमाल मचाने से पीछे नहीं हटती है। ऐसी ही मस्ती और धमाल भरा दिन विगत दिवस मॉमीज़ ऑफ जबलपुर के गेट-टू-गेदर में देखने को मिला। इस पार्टी का ड्रेस कोड ब्लैक रखा गया था और इस पार्टी की थीम थी मास्क रेड पार्टी। 8 साल पहले ग्रुप को एडमिन यामिनी जय सिंह ने शुरू किया था। इस ग्रुप के माध्यम से ऐसा प्लेटफार्म देने की कोशिश की गई जहाँ से महिलाएँ न सिर्फ गृहस्थी/मातृत्व से संबंधित अपने अनुभव/ सुझाव साझा कर सकें बल्कि घर से संचालित अपने बिजऩेस को भी नए आयाम दे सकें। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। नृत्य प्रस्तुति पूजा अग्रवाल, डॉली, वर्तिका, अंजलि, सुलेखा, रेणु ने दी। कई गेम्स खिलाए गए जिनमें भूमिका और गायत्री अहिरवार विजेता बनीं । कार्यक्रम में अंजू गजभिये द्वारा कॉमेडी रोस्ट प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्रतिभागियों के बारे में चुटीले अंदाज से बातें की जिसे सभी ने सराहा। दिव्या मिश्रा पुणे और हैदराबाद से ब्लेसी मेंमन इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे। कार्यक्रम में शिवांगी ने थीम केक बनाया, लकी ड्रॉ रितु अवस्थी को मिला। कार्यक्रम में, मनीषा राय, निधि भल्ला चेरी बंगा, प्राची शर्मा उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन डॉ. उपासना उपाध्याय ने किया।