इनके खातों से लेनदेन होने की जानकारी पुलिस तक पहुँचीं
जबलपुर (जय लोक)। विगत दिवस एक बार फिर दुबई से संचालित हो रहे सट्टे का खेल जबलपुर में पकड़ा गया। अब इस मामले में नए नए खुलासे हो रहे है। शहर के पुराने सटोरियों विशेषकर जिनका रिकॉर्ड है उनके नाम भी इसी नाम से जुड़ रहे है। सूत्रों का कहना है कुछ पुराने सटोरियों को इस हाई प्रोफाइल मामले में आरोपी बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
इस मामले में सामने आ रही जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्रातंर्गत रेस्टोरेंंट में क्रिकेट सट्टा का कारोबार संचालित करने वाले सटोरिए रोहित शिवहरे उसके भाई सोनू शिवहरे की कॉल डिटेल एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे कर रही है। दुबई, दिल्ली, जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा के कुख्यात सटोरिए के नाम सामने आ रहे है। एक और पुराने सटोरिये एल टी जिसका नाम लवकुश अग्रवाल बताया जाता है, उसके बेटे आकाश का नाम सामने आने के बाद जबलपुर के पुराने सटोरिये खन्नी ब्रदर्स और गुरमुख नामक व्यक्ति का नाम भी इस मामले से जुड़ता दिख रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जाँच के दौरान कुछ बिंदु ऐसे भी सामने आये है कि जिसमें पुराने सटोरिए दिलीप और उसके साथी विक्की के नंबरों से रकम खातों में ट्रांसफर होती थी। इस बिंदु को जाँच में लिया गया है। इस अलावा अंशु, अंकुर के नाम भी शामिल बताये जा रहे है। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर इनकी तस्दीक शुरु कर दी है। वहीं पुलिस गिरफ्त से अब तक दूर चल रहे सोनू शिवहरे को दबोचने टीमें हाथ पाँव मार रही है। तीन खातों की डिटेल्स निकल रही पुलिस पुलिस गिरफ्त में आए सटोरिए रोहित शिवहरे की पत्नी के तीन खातों में पिछले छह माह मेें हुए लेनदेन की पड़ताल भी शुरु कर दी है। पुलिस की एक टीम बैंकों के माध्यम से पूरा ब्यौरा जुटाने के लिए जुट गई है। वहीं सटोरिए के नंबरों से जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है उसकी भी पतासाजी शुरु कर दी है। विगत दिवस एक बार फिर दुबई से संचालित हो रहे सट्टे का खेल जबलपुर में पकड़ा गया। अब इस मामले में नए नए खुलासे हो रहे है। शहर के पुराने सटोरियों विशेषकर जिनका रिकॉर्ड है उनके नाम भी इसी नाम से जुड़ रहे है। सूत्रों का कहना है कुछ पुराने सटोरियों को इस हाई प्रोफाइल मामले में आरोपी बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
