जबलपुर (जयलोक)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक के रूप में कल शहर आए और उन्होंने एक भव्य रोड शो भी किया। इस रोड शो को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता पहले से ही उत्साहित रहे वहीं कल जिस तरह का कामयाब रोड शो हुआ है उससे लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान को गति मिली है और कल से प्रचार में उफान भी आया है। अपनी जीत के लिए पहले से ही आशान्वित भाजपा अब कल हुए प्रधानमंत्री के रोड शो के बाद यह मान रही है कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह के उत्साह का संचार किया है, उससे भाजपा के छोट-छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर भाजपा के नेताओं में भी चुनाव प्रचार को लेकर एक नई स्फूर्ति मिली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो को कई तरह के रंगों से भरा गया था। जहाँ जुलूस मार्ग के दोनों ओर केसरिया कपड़े से पूरा मार्ग सजा था। वहीं जुलूस मार्ग पर भाजपा के झंडों से सजावट भी की गई थी। खुली जीप पर सवार प्रधानमंत्री को उनके रोड शो में उन्हें कई तरह की सांस्कृतिक, धार्मिक तथा कला से संबंधित अलग-अलग सजीं झांकियाँ और जीवंत कला संबंधी झांकियाँ भी देखने मिली। प्रधानमंत्री और भाजपा के प्रत्याशी आशीष दुबे रोड शो शुरू होने से लेकर आखिरी तक पूरे समय हाथ हिला-हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। रोड शो शुरू होने से लेकर समापन तक प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा का जो सिलसिला शुरू हुआ वह थमा ही नहीं। प्रधानमंत्री ने अपने रोड शो के माध्यम से ना केवल जबलपुर बल्कि पूरे महाकोशल में भाजपा के प्रचार अभियान को ऊंचाईयों तक पहुँचाया है।
मोदी ने लिखा शानदार रहा रोड शो
अपने रोड शो को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेहद खुश भी नजर आए। रोड शो के बाद उन्होंने सोशल मीडिया तथा एक्स पर अपने एकाउंट में जबलपुर में हुए रोड शो को लेकर लिखा कि रोड शो बेहद शानदार रहा। मेरे परिवारजनों का जोश और जुनून बता रहा था कि हमें तीसरे कार्यकाल का आशीर्वाद मिलने जा रहा है।
राकेश सिंह ने दिखाई संगठन क्षमता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामयाब रोड शो का जिम्मा मुख्य रूप से लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को मिला था। उन्होंने इस रोड शो को कामयाब बनाने में अपने साथियों के साथ जी-जान लगा दिया और उन्हें अपनी कुशल प्रबंधन एवं संगठन क्षमता को दिखाने का भी मौका मिला। प्रधानमंत्री के कामयाब रोड शो की सफलता का श्रेय मंत्री राकेश सिंह के खाते में गया।
मोदी ने राकेश सिंह से कहा फौरन जाओ और देखो किसी को चोट तो नहीं लगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के दौरान जगह-जगह स्वागत के मंच लगाए गए थे। एक मंच पर अत्यधिक लोगों के चढ़ जाने से मंच टूटकर गिर गया। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि मंचो पर अत्यधिक भीड़ की स्थिति निर्मित हुई जिस कारण यह हादसा हुआ। रोड शो उपरांत प्रधानमंत्री जी की संवेदनशीलता को महसूस किया। जब उन्होंने यह कहा कि फौरन जाओ और देखो कि किसी को चोट तो नहीं लगी। यह कहते समय उनके मन में अपने परिवारजनों यानी देशवासियों के लिए जो संवेदनाएं दिखाई दे रही थीं वो परिवार के मुखिया की थी। उन्होंने भंडारी अस्पताल जाकर सभी का कुशलक्षेम जाना। लगभग सभी स्वस्थ हैं। 4 लोगों को कुछ चोटें हैं बाक़ी सभी को प्राथमिक उपचार के उपरांत घर भेज दिया गया है।