Download Our App

Follow us

Home » भारत » अब कौशाम्बी में धमाका : पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, चार लोगों की मौत, 18 झुलसे

अब कौशाम्बी में धमाका : पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, चार लोगों की मौत, 18 झुलसे

कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी कस्बे के वार्ड नंबर 23 में एक पटाखा फैक्टरी में रविवार को सुबह करीब 11.30 बजे विस्फोट हो गया। इसमें कई मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई झुलस गए। मौके पर फायरब्रिगेड पहुंच गई है। विस्फोट इतना जबर्दस्त था का इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
विस्फोट के बाद आग लग गई। चार लोगों के मौत और 18 लोगों के फंसे होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य में पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग जुट  गए हैं। पटाखे के टुकड़े कई किलोमीटर दूर तक उडक़र पहुंच गए हैं। घटना भरवारी के खल्लाबाद इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ है।
पटाखा फैक्टरी खलीलाबाद के रहने वाले शराफत अली की बताई जा रही है। शराफत अली समेत कई लोग झुलसे हैं। एक मृतक शिव नारायण (30)  पुत्र भोलानाथ की पहचान हो पाई है। घायल बबलू पटेल, दीना पटेल, अशोक पटेल, कौशल अली और शराफत अली को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। ॉ घटना की सूचना पाकर एसपी बृजेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। मौकैे पर एंबुलेंस की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » अब कौशाम्बी में धमाका : पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, चार लोगों की मौत, 18 झुलसे