Download Our App

Follow us

Home » Uncategorized » 30 अप्रैल को 5 बजे कलेक्ट्रेट में होगी दो स्कूलों की खुली सुनवाई : फीस वृद्धि की मुद्दे पर आज 10 स्कूलों में पहुँचे जाँच दल

30 अप्रैल को 5 बजे कलेक्ट्रेट में होगी दो स्कूलों की खुली सुनवाई : फीस वृद्धि की मुद्दे पर आज 10 स्कूलों में पहुँचे जाँच दल

जबलपुर (जय लोक)
शिक्षा माफिया का हिस्सा बने कुछ निजी स्कूल प्रकाशक और पुस्तक विके्रताओं के खिलाफ  प्रशासन ने कार्यवाही तेज कर दी है। इसी क्रम में आज कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के मार्गदर्शन में 10 स्कूलों में जाँच करने के लिए अलग टीम में पहुँची। अभी निजी स्कूलों में पहुँच रही जाँच टीमों का एक सूत्रीय जाँच का विषय है वह है फीस वृद्धि का। किस स्कूल ने कब और कितनी फीस बढ़ाई है, इसकी अनुमति जिला समिति से ली गई है या नहीं ली गई, फीस बढ़ाने का कारण वाजिब है या नहीं है इन सभी बिंदुओं पर जाँच की जा रही है।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि जिन स्कूलों के खिलाफ  शिकायतें प्राप्त हुई थीं वहां पर जाँच दल पहुँचकर शिकायत के बिंदुओं का सत्यापन कर रहे हैं और स्कूलों का पक्ष भी सुना जा रहा है। आगामी 30 अप्रैल मंगलवार को 5 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में दो स्कूलों के खिलाफ  प्राप्त शिकायतों के संबंध में खुली सुनवाई का आयोजन किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर निजी स्कूलों के संबंध में प्राप्त हुई शिकायतों का निराकरण करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। आगामी 30 अप्रैल को सैंट एलॉयसियस स्कूल और स्टेम फील्ड स्कूल के संबंध में प्राप्त हुई शिकायतों का निराकरण करने के लिए शिकायत करने वालों और स्कूल के पक्ष को खुली सुनवाई का अवसर दिया जा रहा है। सेट एलोयसियस स्कूल की सभी शिकायतों को इसमें शामिल किया गया है। फीस वृद्धि के संबंध में प्राप्त हुई शिकायतों का सत्यापन और वस्तु स्थिति जानने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के 10 निजी स्कूलों में जाँच करने के लिए जिन टीमों को भेजा है ये जाँच टीमें विभिन्न बिंदुओं पर स्कूल का पक्ष जानने के बाद अपनी रिपोर्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौपेंगी इसके बाद आगे की कार्रवाई का निर्धारण होगा।
पुस्तक विक्रेताओं  के संबंध में भी चल रही जाँच
शिक्षा माफिया गठजोड़ को तोडऩे के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कई स्तर पर एक साथ कार्रवाही करवाई है। इसी क्रम में जिन पुस्तक विक्रेताओं  के खिलाफ  लगातार शिकायतें प्राप्त हुई और जाँच में निर्धारित नम्बरों के बिना  हजारों की संख्या में फर्जी पुस्तकें पाई गईं। इन सब बिंदुओं पर भी कार्यवाही की जा रही है। सूत्रों के अनुसार जिन स्कूलों ने प्रकाशकों के साथ मिलकर अभिभावकों पर महंगी किताबें खरीदने का दबाव बनाया और जिन प्रकाशकों के नाम से फर्जी किताबें जप्त हुई हैं उनके संबंध में जाँच पड़ताल करने के लिए दिल्ली, आगरा, मेरठ, राजस्थान के प्रकाशकों से जल्द संपर्क कर उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
75 स्कूलों के खिलाफ आई है शिकायत
जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि जिले के लगभग 350 निजी स्कूलों में से 75 स्कूलों के खिलाफ  विभिन्न प्रकार की शिकायतें सामने आई है। इन शिकायतों के निराकरण के लिए ही प्रकरण दर्ज कर जाँच की कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया है। निजी स्कूलों को भी शिकायत के संबंध में अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जा रहा है। खुली सुनवाई के माध्यम से होने वाली प्रक्रिया में अभिभावकों को राहत मिलेगी और किसी भी प्रकार की मिली भगत या मनमर्जी नहीं चल पाएगी।
इनका कहना है
जिन स्कूलों के बारे में फीस संंबंधित शिकायत हैं वहाँ जाँच दल भेजकर जाँच कराई जा रही है। मंगलवार को शाम पाँच बजे कुछ स्कूलों की खुली सुनवाई रखी गई है।
                                                                                      दीपक सक्सेना, कलेक्टर

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » 30 अप्रैल को 5 बजे कलेक्ट्रेट में होगी दो स्कूलों की खुली सुनवाई : फीस वृद्धि की मुद्दे पर आज 10 स्कूलों में पहुँचे जाँच दल
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket