Download Our App

Follow us

Home » अपराध » जबलपुर में हुई तालिबानी हरकत से लोगों में आक्रोश पुलिस ने 5 टुच्चों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

जबलपुर में हुई तालिबानी हरकत से लोगों में आक्रोश पुलिस ने 5 टुच्चों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

जबलपुर (जय लोक)
मामूली सी बात को लेकर शहर में मारपीट, खून खराबे जैसी स्थिति निर्मित होने की वारदातें ङ्क्षचता का विषय है। इन दिनों छोटी-छोटी बातों पर उग्र होने वाले युवाओं की मानसिकता इस कदर तक बढ़ चुकी है कि उन्हें ना तो अपने भविष्य की चिंता है ना ही अपने परिवार की। ताजा मामला गोहलपुर में सामने आया। जहाँ पर मोटर साइकिल में टक्कर लगने की बात को लेकर ई-रिक्शा चालक और उसके साथी के  साथ एक दर्जन से ज्यादा टुच्चे लोगों ने बेरहमी से मारपीट की। रिक्शा चालक को ना सिर्फ बेरहमी से पीटा बल्कि उसको पीटते हुए जुलूस भी निकाला। लोकसभा चुनाव में जहाँ पुलिस शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कह रही है तो वहीं गोहलपुर की यह घटना तालिबानी हरकत को दर्शा रही है।
ये है पूरी घटना
वारदात 19 मार्च की रात की है जब बीच सडक़ पर एक युवक को पिटता देख लोगों की भीड़ लग गई। 19 मार्च को बेलबाग थाना के बाबा टोला के पास रहने वाले सागर चौधरी और सिद्धांत कुमार ई-रिक्शा लेकर गोहलपुर की ओर जा रहे थे। तभी गोहलपुर के पास गोहलपुर चौराहे से मंसूरी बारात घर के बीच अचानक बाइक से टक्कर हो गई और ई-रिक्शा पलट गया। तभी मौके पर खड़े एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया। एक दर्जन से अधिक युवक ई-रिक्शा चालक को पीटते हुए अपने अन्य साथियों के थाने की ओर लेकर जा रहे थे। जिसके बाद बीच सडक़ पर ई-रिक्शा चालक को घेरकर चारों ओर से लात घूसों से पिटाई करते दिख रहे हैं। आरोपियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। रिक्शा चालक के साथ की गई तालिबानी हरकत देखकर सभी लोग आक्रोशित हैं। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, वहीं पुलिस अब वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
वीडियो वायरल होने से खुला राज
वीडियो में जिस तरह से मारपीट करते हुए आरोपी दिख रहे हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि आरोपियों से शहरवासियों को भी खतरा है। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद भले ही पुलिस हरकत में आई हो लेकिन ऐसे बहुत से मामले होंगे जो पुलिस तक नहीं पहुँच पाए, और निर्दोष युवक इन टुच्चे आरोपियों की मारपीट का शिकार बन गए।
लोगों में नाराजगी
जिस जिस ने भी यह वीडियो देखा सभी ने जहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए तो वहीं आरोपियों के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की। लोगों का कहना है कि ई-रिक्शा चालक को इस कदर पीटने वाले सभी आरोपियों पर कार्रवाही की जानी चाहिए। ताकि आरोपियों को सबक मिल सके।
इनका कहना है
ई-रिक्शा चालक से मारपीट करने वाले पाँच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। वीडियो में दिख रहे अन्य युवकों की शिनाख्ती की जा रही है जिसके बाद उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
राजपाल बघेल,
गोहलपुर थाना प्रभारी 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » जबलपुर में हुई तालिबानी हरकत से लोगों में आक्रोश पुलिस ने 5 टुच्चों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket