जबलपुर (जयलोक)। बेलबाग थाना क्षेत्र में आज एक पान मसाला व्यापारी के वाहन में टंगा पान मसाले से भरा थैला पलक झपकते ही गायब हो गया। व्यापारी अशोक नामदेव ने बताया कि वह लालमाटी क्षेत्र में रहते हैं। जो पान मसाला बेचने का काम करते हैं। आज सुबह मोटर साइकिल में पान मसाले से भरा थैला लेकर वे बेचने निकले थे। इसी बीच भानतलैया के पास बाथरूम करने रूके, जब वे वापस अपनी मोटर साइकिल के पास आए तो उनकी मोटर साइकिल में टंगा पान मसाले से भरा थैला गायब था। अज्ञात चोर मौके का फायदा उठाकर थैला चोरी कर ले गया। व्यापारी अशोक नामदेव का कहना है कि थैले में 40 मान मसाला के पैकेट, 8 हजार 5 सौ रूपये नगद रखा था। व्यापारी ने आसपास इस संबंध में जानकारी भी ली लेकिन चोर का कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद अशोक नामदेव ने इसकी शिकायत बेलबाग थाने में की।
