डीआईजी विद्यार्थी चलवा रहे आस्था अभियान
जबलपुर जय लोक
डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे आस्था अभियान के तहत ग्राम महगवां थाना खमरिया निवासी श्रीमती लमिया बाई बैगा उम्र 94 वर्ष एवं श्रीमती कलाबाई मराठा उम्र 66 वर्ष का जन्म दिवस उनके निवास स्थान पर जाकर थाना प्रभारी खमरिया निरीक्षक सतीश अंधवान एवं उनके स्टाफ द्वारा मनाया गया। वरिष्ठजनों से उनके हाल-चाल, स्वास्थ्य और परिवार के विषय में जानकारी ली गई एवं किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडऩे पर उन्हें सूचित करने एवं सहयोग का आश्वासन दिया। डीआईजी तुषारकान्त विद्यार्थी की मंशा अनुरूप अकेले रहने वाले बुजुर्गों का ध्यान ना केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रखा जा रहा है। ये पब्लिक पुलिसिंग की बेहतर मिशाल पेश की जा रही है।
