जबलपुर (जयलोक)
हनुमानताल और बरेला में पुलिस ने जुआ फड़ में दबिश देते हुए 9 जुआडिय़ों को दबोचा है। जिनके पास से 22 हजार रूपये से ’यादा की रकम जप्त की गई है। हनुमानताल थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि रात्रि में क्राईम ब्रंाच को सूचना मिली कि अनवर गंज तिराहे के पास कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पूछने पर सभी ने अपने नाम नंदू सेन उर्फ नंद लाल, चंदू सोनकर, सूजन कश्यप, दशरथ सोनकर, सहजाद राइन बताया। जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 18 हजार 420 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 1& जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार बरेला पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जमतरा घाट के सामने मैदान में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पूछने पर सभी ने अपने नाम मोहित गुप्ता, मोह. साकिर, विकास बिरहा, सोनू सेन बताया। जुआ फड़ से पुलिस को 52 पत्ते एवं 4 हजार रूपये जप्त किए।
