मुंबई
पूनम पांडे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीते दिन उनके निधन की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं, लेकिन तीन फरवरी को अभिनेत्री ने सामने आकर अपने जिंदा होने की पुष्टि कर दी। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुक करने के इरादे से अभिनेत्री ने ऐसा किया था।
लोगों का फूटा गुस्सा- उनके जिंदा होने की बात सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए एक्स पर लिखा, पूनम पांडे जिंदा हैं…अवेयरनेस फैलानी थी तो कैंपेन चलाती…खुद की मौत डिक्लेयर क्यों की? जागरुकता फैलाने का बेहद घटिया तरीका…। एक अन्य यूजर ने लिखा, सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना निर्विवाद रूप से महत्वपूर्ण है, लेकिन इस कारण से किसी की मौत का नाटक करने का निर्णय एक विवादास्पद रणनीति है।
मौत का तमाशा रचने पर पूनम के खिलाफ होगी कार्रवाई- मॉडल पूनम पांडे की कथित मौत से जुड़े तमाम विवादों के बीच और एक परिचित के दावा करने के बाद कि उनका शव पुणे में है। प्रचारक फ्लिन रेमेडियोज ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से मुंबई पुलिस से अभिनेत्री पूनम की कथित मौत के मामले को देखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि अभिनेत्री की सर्वाइकल से मौत की खबर तथ्यों का पता लगाएं और जांच के बाद यदि कोई आपराधिक मामला बनता है तो भारतीय दंड संहिता के साथ-साथ आईटी अधिनियम की अन्य उचित धाराओं और पब्लिसिटी स्टंट करने के लिए एफआईआर दर्ज करें।रेमेडियोज ने यह भी कहा कि अगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह उचित अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
