भोपाल जबलपुर जय लोक। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेट्रोलियम कंपनी ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में ₹2 प्रति लीटर की कटौती कर दी है। पेट्रोल और डीजल में ₹2 प्रति लीटर की कटौती पूरे देश में लागू होगी। कल सुबह 6:00 बजे से यह नए रेट लागू होंगे। इसके अलावा राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में डीजल और पेट्रोल पर दो प्रतिशत वेट टैक्स भी काम कर दिया है।
सूत्रों का कहना है कि अगर मध्य प्रदेश में भी सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगाए जा रहे वेट में कुछ कमी करती है तो इस स्थिति में मध्य प्रदेश मैं भी पेट्रोल और डीजल ₹2 प्रति लीटर से और अधिक सस्ता बिकेगा। इस बारे में मध्य प्रदेश सरकार क्या निर्णय लेती है यह भी जल्द स्पष्ट हो जाएगा। पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर लिखा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम ₹2 काम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि करोड़ों भारतीयों के परिवार का हेतु सुविधा उनका लक्ष्य है।। राज्य सरकारों को अपने वेट में कटौती करने का अधिकार है वे चाहे तो अपने राज्य की जनता को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए पेट्रोल डीजल पर लगाए जा रहे वेट में कटौती कर सकते हैं।
