Download Our App

Follow us

Home » तकनीकी » 450 करोड़ की लागत से तैयार नए टर्मिनल भवन का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

450 करोड़ की लागत से तैयार नए टर्मिनल भवन का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

विस्तारित विमानतल का कल होगा लोकार्पण

जबलपुर (जयलोक)। जबलपुर में 450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल  द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी 9,811 करोड़ रुपए के 14 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखेंगे। जबलपुर की दिल्ली और मुंबई से सीधी कनेक्टिविटी के लिए 1 मार्च से सीधी उड़ान शुरू की गई हैं।
कल होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम कल सुबह 10:45 पर आयोजित किया जाएगा।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोडऩे के लिए एयर कनेक्टिविटी पर जोर दे रहे हैं। जिसका शहर को भी लाभ मिल रहा है। उड़ान शुरू होने के साथ ही न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार सृजन को भी बल मिलेगा।
एयरपोर्ट पर होंगी ये व्यवस्थाएं
जबलपुर एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग में 500 यात्रियों की हैंडलिंग की सुविधा होंगी। इसके साथ कार पार्किंग के लिए भी काफी स्थान है यहाँ एक साथ  300 कार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही बस पार्किंग की भी सुविधा भी होगी। न्यू टर्मिनल बिल्डिंग में हाईटेक चेक इन काउंटर्स, 2 बेगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर, आधुनिक पेसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग, फायर अलार्म, डिस्प्ले बोर्ड, बैगेज स्केनर, चाइल्ड केयर रूम, वीआईपी रूम, स्नैक्स बार जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।यहां विमान कंपनियों के लिए जहां छह से आठ काउंटर्स हैं, वहीं टर्मिनल के भीतर ही अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं। आधुनिक टर्मिनल भवन में इंडोनेशिया से लाए गए दो एयरोब्रिज इंस्टाल किए गए हैं। यहां पर अब पैसेंजर को टर्मिनल भवन से विमान तक बस से नहीं पहुंचना होगा। यात्री टर्मिनल भवन से एयरोब्रिज के जरिए सीधे विमान के भीतर दाखिल हो जाएंगे। वहीं रनवे की बात की जाए तो प्रदेश को दूसरा सबसे बड़ा रनवे यहां बनाया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट का विस्तार हो जाने से जल्द ही यहां से और भी फ्लाइट शुरू हो सकती हैं।
कोहरे में भी उतर सकेंगे विमान
ठंड के मौसम में देखा गया है कि कोहरे के समय विमानों की लैडिंग में काफी परेशानी होती है ऐसे में विमान को अन्य शहरों में उतारा जाता है। वहां यात्रियों को काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब कोहरे में भी विमान डुमना एयरपोर्ट में उतर सकेंगे। डुमना एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टैकआफ  के लिए एयरपोर्ट पर थ्री कैटेगिरी का इंस्टूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आइएलएस) सिस्टम लगया गया है। यह आइएलएस इंक्यूपमेंट सिस्टम सीधे विमान से कनेक्ट होगा और 800 मीटर की विजीबलटी में भी पायलट को संकेत भेज रनवे पर विमान लैंड करवाने में मदद करेगा।
मुंबई फ्लाईट रि-शेड्यूल
जबलपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाईट को मुंबई एयरपोर्ट के रनवे की री-कारपेंटिंग होने के कारण 28 फरवरी से बंद कर दिया गया था। इस फ्लाईट को 28 मार्च से पुन: चलाने के लिए रि-शेड्यूल किया गया है। इस फ्लाईट के पुन: शुरू होने की घोषणा होने पर यात्रियों में प्रसंन्नता है, अब हफ्ते में तीन दिन चलने वाली इस उड़ान से मुंबई जाने और आने के लिए यात्रियों को सुविधा होगी। यह फ्लाईट मंगलवार, गुरूवार और रविवार को उड़ान भरेगी। इस फ्लाईट को पुन: चालू कराने के लिए केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योरादित्य सिंधिया ने अपनी मंजूरी दे दी है। जबलपुर से जगदलपुर के लिए भी 12 मार्च से विमान सेवा शुरू होने जा रही है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » तकनीकी » 450 करोड़ की लागत से तैयार नए टर्मिनल भवन का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन