जबलपुर (जयलोक)
नगर निगम में एक ही नम्बर से दो वाहन दौड़ रहे हैं। खास बात यह है कि एक वाहन क्रमांक एमपी 20 एफए 3763 नगर निगम कमिशनर के नाम पर रजिस्टर्ड है जो प्रकाश विभाग में खड़ा हुआ है। वहीं इसी नम्बर से दूसरा वाहन निगम के अतिक्रमण विभाग में किराए पर चल रहा है। मामला साफ है किराए के पैसों के लिए एक ही नम्बर से अतिक्रमण विभाग में यह वाहन चलाया जा रहा है। वहीं यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि निगम के अतिक्रमण विभाग में लगा किराए पर वाहन चोरी का हो सकता है। इस वाहन का भुगतान किसके नाम पर किया जा रहा है इस बात का सवाल पार्षद अमरीश मिश्रा, पूर्व पार्षद राजेश यादव और गुड्डू नवी ने किया है। आज इसी बात को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।
कांग्रेस पार्षद अमरीश मिश्रा ने बताया कि नगर निगम में एक ही नंबर एमपी 20 एफए 3763 की दो गाडिय़ां चल रही हैं। जिसको लेकर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताया। मामला उजाकर होने के बाद आज कांग्रेस पार्षद अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी सहित अन्य नगर निगम कार्यालय पहुँचे और धरने पर बैठ गए। पार्षद अमरीश मिश्रा का कहना है कि एक ही नंबर की दो गाडिय़ां लगे होने से पता चला है कि चोरी के वाहनों का निगम में उपयोग हो रहा है। जिसमें निगम के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। कमशीनखोरी के इस खेल में कई लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की जाँच होगी तो कई चेहरे बेनकाब हो जाएंगे। धरना प्रदर्शन में पार्षद हर्षित यादव, गुलाम हुसैन, गुड्डु ताम्सेवार, गुड्डु उस्मानी, अतुल बाजपेयी सहित अन्य मौजूद थे।
इस मामले में कांग्रेस पार्षद का कहना है कि आज उन्होंने निगम अधिकारी को इस मामले से जुड़े दस्तावेज दिए हैं। अगर इसके बाद भी कार्रवाही नहीं गई गई तो कांग्रेस पार्षद सोमवार को इस मामले में एफआइआर दर्ज कराएगा।
