Download Our App

Home » राजनीति » खुली जीप में निकले राहुल-प्रियंका

खुली जीप में निकले राहुल-प्रियंका

दो दिन के बाद आज मुरादाबाद से शुरु हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा

मुरादाबाद
भले ही कितने ही दावे किए जाएं लेकिन कांग्रेस को चाहने वालों की कमी आज भी नहीं है। जिनके अंदर कांग्रेस का विचार है उन्हे डायवर्ट नहीं किया जा सकता है। इसकी बानगी मुरादाबाद में उस वक्त देखी गई जब राहुल और प्रियंका को देखने लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। खुली जीप में मुरादाबाद पहुंचे भाई बहनों को देखने आई भीड़ ने उनके स्वागत में फूलों की बारिश कर कहा मुरादाबाद में आपका स्वागत है। यूपी में कांग्रेस की न्याय यात्रा दो दिनों के विश्राम के बाद आज मुरादाबाद से फिर से शुरू हुई है। कांग्रेस ने वेस्ट यूपी में न्याय यात्रा की शुरुआत के लिए मुरादाबाद को ही केंद्र बनाया है। शनिवार सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। प्रियंका गांधी अपने ससुराल मुरादाबाद से इस यात्रा में शामिल हो गईं। आज और कल में यात्रा मुरादाबाद से अमरोहा और संभल होते हुए आगरा की तरफ जाएगी। सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। मुरादाबाद से शनिवार को शुरू होने वाली राहुल-प्रियंका की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दोपहर करीब 12 बजे वाया पाकबड़ा अमरोहा जिले में आएगी। शहर अध्यक्ष फैज आलम राईनी के मुताबिक यात्रा का पाकबड़ा-कैलसा रोड स्थित गांव पांयती कलां, कैलसा चौराहा, तेलीपुरा, नायाब अब्बासी डिग्री कॉलेज पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा। शहर में बाकायदा यात्रा की शुरुआत बाईपास स्थित संत रविदास चौक से होगी। यहां से चलकर आंबेडकर पार्क, आजाद रोड स्थित आईएम इंटर कालेज, शहनाई उत्सव मंडप पर भी कार्यकर्ता यात्रा का स्वागत करेंगे। गांधी मूर्ति चौराहे पर राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » खुली जीप में निकले राहुल-प्रियंका