Download Our App

Home » Uncategorized » इंडियन ऑयल के डिपो मैनेजर के घर डकैती

इंडियन ऑयल के डिपो मैनेजर के घर डकैती

हाथ-पैर बांधकर इत्मीनान से समेटा सामान, कार-जेवर ले गए

इंदौर/भोपाल (जयलोक)
इंदौर में कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद भी अपराधों में कमी नहीं आई है। 12 दिन में दूसरी बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया और पुलिस के सारे प्रयास नाकाम साबित हुए।
शुक्रवार तडक़े साढ़े चार बजे लंदन विला में रहने वाले इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के डिपो मैनेजर के बंगले को डकैतों ने निशाना बनाया। चार-पांच नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर बंगले में घुसे। सो रहे लोगों के साथ मारपीट की। उनके हाथ-पैर बांधे और फिर इत्मीनान से डकैती को अंजाम दिया। लौटते समय वह कार भी अपने साथ ले गए। लाखों रुपये का सामान वे अपने साथ ले गए हैं।
बाणगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लंदन विला में इंडियन ऑयल के डिपो मैनेजर पुष्पेंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार तडक़े साढ़े चार बजे के करीब चार-पांच नकाबपोश घर में घुस आए। उनकी हलचल से डिपो मैनेजर पुष्पेंद्र अग्रवाल की नींद खुल गई। तब बदमाशों ने चाकू अड़ाया और सोने की चेन और अंगूठी निकाल ली। इस बीच, पुष्पेंद्र के दो बेटे जाग गए तो उनके भी हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद डकैतों ने बेखौफ होकर इत्मीनान से पूरा घर खंगाला और कीमती सामान समेटा। लौटते समय पुष्पेंद्र से बंगले के बाहर खड़ी होंडा सिटी कार की चाबी मांगी और उसमें ही सवार होकर भाग निकले। चोर एक महंगा कैमरा भी साथ ले गए हैं।   डकैतों ने परिजनों को रस्सियों से बांध दिया था। जैसे-तैसे उन्होंने रस्सियां खोली और पुलिस को सूचना दी। जाने से पहले डकैत परिवार के लोगों को यह हिदायत भी दे गए कि हमारे जाने के बाद कमरे से उठने की कोशिश मत करना और चिल्लाना भी मत। कमिश्नर के निर्देश पर इंदौर क्राइम ब्रांच की तीन, बाणगंगा थाने की दो टीमें और धार जिले की एक टीम सर्च में जुट गई है। कार की लोकेशन के आधार पर पीछा किया जा रहा है। कार की आखिरी लोकेशन धार जिले के राजगढ़ में मिली है। बदमाश कार धार के आगे ही छोडक़र भागे हैं। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।
मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे बदमाश
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डिपो मैनेजर ने बताया कि वह, पत्नी और दोनों बच्चे पहली मंजिल पर सो रहे थे। बदमाशों ने उनके हाथ पर डंडे से वार कर जगाया। तब तीन-चार नकाबपोश कमरे में थे। उनके हाथों में प्लाई, डंडा और पत्थर थे। उन्होंने कीमती सामान की मांग की। मैनेजर से चेन और अंगूठी लेने के बाद मैनेजर ने उनसे कहा कि मारपीट मत करना। जो चाहिए, ले जाओ। अलमारी में 10-12 हजार रुपये नगद, पत्नी के जेवर, कैनन कंपनी का डीएसएलआर कैमरा निकालकर ले गए। दरवाजा बंद कर चले गए थे, जिसे खोलने में भी 10-15 मिनट लग गए। नीचे देखा तो मेन दरवाजे का ताला टूटा था। होंडा सिटी कार साथ ले गए थे। मोबाइल उन्होंने फेंक दिए थे। वह तलाशे और पुलिस को सूचना दी।
चौकीदारों को भनक नहीं लगी
लंदन विला टाउनशिप में चौकीदार भी रहते हैं। उन्हें भी डाके की भनक नहीं लगी। मौके पर पहुंची बाणगंगा पुलिस ने गली में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। परिजनों ने बताया कि बदमाशों की भाषा थोड़ी अलग थी। पुलिस को आशंका है कि बाग-टांडा के गिरोह का हाथ डकैती मेें हो सकता है। इस बीच घर के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।
जीतू पटवारी ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने डकैती को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इंदौर में शुक्रवार तडक़े बड़ी डकैती हो गई। दस दिन में यह दूसरी बड़ी वारदात है। मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, पुराने मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) तो इंदौर को सपनों का शहर कहते थे। आपको इंदौर कैसा लगता है? हो सकता है आप गृहमंत्री के रूप में भूल रहे हों इसलिए याद दिला रहा हूं, वहां इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली भाजपा सरकार ने ही शुरू की थी। भारी फौज तैनात की लेकिन हालात आपके सामने हैं। पॉश इलाके भी सुरक्षित नहीं।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » इंडियन ऑयल के डिपो मैनेजर के घर डकैती
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket