भोपाल में सिख समाज रैली निकालकर भी करेगा अपनी माँग बुलंद
जबलपुर (जयलोक)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सिख समाज ने जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से सिख समाज के उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने की माँग भारतीय जनता पार्टी से की है। सिख संगठनों ने कहा है कि पूर्व में भाजपा ने होशंगाबाद क्षेत्र से सरताज सिंह को सांसद बनवाया था। लेकिन अब उनका निधन हो चुका है। सिख संगठनों का यह भी कहना है कि पंजाब के अलावा अन्य किसी प्रदेश में सिख समाज के सांसद नहीं हैं। इसलिए मध्य प्रदेश में सिख समाज का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। भोपाल में सिख संगठनों की ओर से एक रैली भी इस माँग को लेकर निकाली जाएगी।
जबलपुर सिख संगत ने भी जबलपुर लोक सभा संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक पूर्व मंत्री हरेंद्र सिंह जीत बब्बू को भाजपा का उम्मीदवार बनाने की माँग की है। जबलपुर सिख समुदाय के अध्यक्ष सरदार मनोहर सिंघ रील ने यहां गोरखपुर गुरुद्वारे में पत्रकारों से चर्चा कर कहा कि आजादी में सिक्खों का योगदान किसी से छिपा नहीं है, सिख गुरूओं ने सनातन की रक्षा के लिये अपना बलिदान दिया एवं गुरू गोबिन्द सिंह जी नें अपने पूरे परिवार को देश धर्म के लिये न्यौछावर कर दिया, 1984 के दंगों में हजारों सिक्ख परिवार हताहत हुये।
इसके बावजदू देश की राजनीतिक पार्टियों ने सिक्खों को देश के एक राज्य (पंजाब) को छोडक़र कहीं भी प्रतिनिधित्व नहीं दिया। आने वाले लोकसभा चुनाव में जबलपुर सीट से सिक्ख समाज के प्रतिनिधित्व के रूप में पश्चिम विधान सभा सीट जबलपुर से दंगा पीडि़त परिवार के सदस्य हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू को टिकिट दिए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि श्री बब्बू को पाँच बार विधानसभा लडऩे का अनुभव है। लिहाजा उनकी उम्मीदवारी से जहां भाजपा को अनुभव का लाभ मिलेगा वहीं सिख समाज भी गौराविंत होगा। इस अवसर पर समस्त गुरुद्वारे के अध्यक्ष मौजूद थे।
वहीं हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने सिख समाज की माँग को जायज ठहराते हुए कहा है कि पश्चिम क्षेत्र से भाजपा ने उनकी टिकिट इस बार काट दी। लेकिन अब जबलपुर लोकसभा सीट खाली हो चुकी है। इसलिए उनको भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बनाकर सिख समाज को लोकसभा में प्रतिनिधित्व दे सकती है।
