अब बाजार विभाग नए सिरे से करेगा 350 चबूतरों का आवंटन
व्यवस्थित होगा हॉकर्स जोन
जबलपुर (जयलोक)
लगभग 2 साल पहले कछपुरा ब्रिज के नीचे एक आकर्षक और दो करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ टेंसाइल रूफिंग शेड (हॉकर्स जोन) अब वर्तमान में फिलहाल सडक़ छाप शराबियों के काम आ रहा है। शराबियों ने जैसे यह मान लिया है कि स्मार्ट सिटी की ओर से यह 2 करोड़ रुपए का निर्माण उन्हें अहाते के रूप में मिला है। स्मार्ट सिटी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि उनके इस भव्य निर्माण का उपयोग इस बुरी तरह से होगा। लेकिन अब शानदार करोड़ों की लागत से निर्मित हॉकर्स जोन के दिन फिरने वाले हैं। बाजार विभाग अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह के अनुसार अब यहां पर स्थित 350 चबूतरों का आवंटन नए सिरे से किया जाएगा। पूर्व में किए गए सभी आवंटन को निरस्त कर दिया गया है। पूरी पारदर्शिता के साथ नए सिरे से आवंटन किया जाएगा। पूर्व के आवंटन को वर्ष 2019 में ही निरस्त किया जा चुका है। क्षेत्र के लघु व्यापारी स्वाभिमान के साथ व्यापार करने की पात्रता पा सकें इसलिए इस हॉकर जोन का निर्माण किया गया था। लेकिन व्यापारियों द्वारा नगर निगम के आदेशों का पालन न करने पर पूर्व के आवंटन को निरस्त किया जा चुका है। अब नए चेहरे से आवंटन की कार्रवाई की जाएगी।
