भविष्य निर्माण के लिए छात्रों के प्रश्नों का दिया जवाब
जबलपुर (जयलोक)
पीएम केवी सीएमएम विद्यालय में आयोजित करियर निर्देशन एवं परामर्श कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कक्षा ग्यारहवीं एवं नौवीं के छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि छात्रों को आत्मानुशासित होना चाहिए और जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ किसी भी कौशल को सीखने की लगन अवश्य होनी चाहिए। छात्रों द्वारा पूछे गए करियर एवं भविष्य निर्माण से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें जीवन के प्रत्येक पड़ाव पर सकारात्मक रहना चाहिए और जो भी मानसिक दबाव हो उसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए। क्योंकि मानसिक दबावों को यदि सकारात्मक भाव से ग्रहण किया जाए तो वे हमें आगे बढऩे हेतु प्रोत्साहित करते हैं। सफल होने के लिए समय का उचित प्रबंधन एवं अभ्यास दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। साथ ही छात्रों के एक अच्छा इंसान बनने की सीख भी उन्होंने दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य अनुपम शुक्ला ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि छात्रों को मार्गदर्शन से बहुत ही लाभ होगा तथा इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे।
