तीनों युवक पुलिस को कर रहे गुमराह
चुनाव आयोग ने की सराहना
जबलपुर (जयलोक)। कल आचार संहिता लगने के बाद जबलपुर के विजय नगर थाना पुलिस ने देश का पहला कैश पकडऩे का मामला उजागर किया। जबलपुर कलेक्टर और चुनाव आयोग ने इस कार्य के लिए जबलपुर पुलिस की सराहना की। इसके बाद और भी कुछ स्थानों पर नगद राशि पकड़ी गई है। लेकिन पहला मामला जबलपुर पुलिस की सक्रियता से यहीं दर्ज हुआ है।
दमोह से आए तीस लाख रूपये मामले में विजय नगर पुलिस को अब तक कुछ जानकारी मिली है। थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को का कहना है कि यह रूपये किसके हैं और किसे सौंपे जाने थे जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने कार को वाहन चैकिंग के दौरान रोका था। वहीं लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही तीस लाख रूपये के मामले में कहा जा रहा है कि यह रूपये हवाला के भी हो सकते हैं। पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है लेकिन तीनों ही पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। युवकों के नाम अशोक ठाकुर, मौसम यादव और राकेश कोल बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस इनके द्वारा दी गई जानकारी की तस्दीक कर रही है। कृषि उपज मंडी में एक दुकान और किसी यादव व्यापारी के पैसे होने की बाद सामने आ रही है।