पार्षद संतोष दुबे पंडा ने करवाया मंदिर का जीर्णोद्धार
जबलपुर (जयलोक)। दशकों पुराने राम- हनुमान मंदिर रानीताल-आगा चौक सडक़ निर्माण के कारण सडक़ के लेबल से काफी नीचे हो गए था। आगा चौक स्थित प्राचीन श्री राम हनुमान मंदिर को नया स्वरूप देने और जीर्णोद्धार करवाने का जिम्मा पार्षद संतोष दुबे पंडा और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद सविता दुबे ने उठाया। काफी समय से संतोष पंडा इस मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को करवाने में शिद्दत से लगे हुए थे। मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हुआ और इसके लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वीत जी को आमंत्रित कर उनकी अनुमति प्राप्त की गई। 14,15, और 16 फरवरी को तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह कांग्रेस पार्षद संतोष दुबे ने भव्य स्तर पर आयोजित करवाए। कार्यक्रम में पधारे शंकराचार्य सदानंद जी महाराज ने प्रभु श्री राम और उनके प्रिय भक्त वीर हनुमान के जीवन से आत्मसात करने वाले अनुकरणीय कार्य प्रवचन के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को समझाये। शंकराचार्य महाराज ने कई विशेष बिंदुओं पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को धार्मिक ज्ञान का लाभ दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद बड़े स्तर पर भोग प्रसाद वितरण के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा। सैकड़ों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। पार्षद संतोष दुबे उनकी पत्नी पूर्व पार्षद सविता दुबे ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया और एवं हजारों लोगों को धर्म लाभ लेने का अवसर उपलब्ध कराया। कार्यक्रम के तहत पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। दूसरे दिन प्राण प्रतिष्ठा, पूजन हवन एवं अंतिम दिन अनंत श्री विभूषित द्वारका शरदापीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज जी का आगमन एवं आशीर्वचन सुनकर लोगों ने धर्म लाभ उठाया। कल मुख्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ब्रम्हचारी श्री चैतन्यानंद जी महाराज, वासुदेव शास्त्री, आचार्य रामाधार शुक्ल, आचार्य सीताराम द्विेदी, पंडित पप्पू दीक्षित महाराज, पंडित रामप्रताप दुबे ,पंडित विष्णु महाराज, पंडित तारा महाराज व बड़ी संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
